
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- टीवी स्टार हिना खान और...
टीवी स्टार हिना खान और सोनू ठुकराल का 'भसूडी' सॉन्ग हुआ वायरल

नई दिल्ली : जानेमाने पंजाबी सिंगर सोनू ठुकराल अपने एक और पेप्पी गीत 'भसूडी' के साथ लोगों का मनोरंजन करने के लिए वापस आ गए हैं। इस गीत को 17 जुलाई को रिलीज किया गया है, जिसके टीजर के लिए श्रोताओं की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। खास बात यह कि इस गीत के वीडियो में टीवी सनसनी हिना खान ने ठुमके लगाए हैं, जो इस गाने के साथ सोने पर सुहागा के समान है। अपने इसी गाने के प्रमोशन के सिलसिले में सोनू ठुकराल हिना खान के साथ राजधानी दिल्ली में मौजूद थे। दोनों कलाकारों ने होटल ली मेरिडियन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस नए प्रोजेक्ट के बारे में मीडिया के साथ खुलकर बातचीत की।
बता दें कि 'भसूडी' एक सनसनीखेज पंजाबी गीत है, जिसका दुनिया भर में के पंजाबी संगीत प्रेमियों को लंबे समय से इंतजार था।
सोनू ठुकराल की आवाज से सजे इस गीत को प्रीत हुंडल ले लिखा है, जबकि संगीत भी प्रीत हुंडल का ही है। इसमें रैप पर परधान ने दिया है। रॉबी सिंह ने इसका वीडियो तैयार किया है, जबकि वीडियो की शूटिंग पटियाला में हुई है।