लाइफ स्टाइल

VIDEO: विराट और अनुष्का ने लिए सात वचन, बोले- 'हमेशा रखूंगा ख्याल'

Ekta singh
21 Oct 2017 10:30 AM IST
VIDEO: विराट और अनुष्का ने लिए सात वचन, बोले- हमेशा रखूंगा ख्याल
x
विराट ने अनुष्का को इस तरह प्रपोज किया है, जिसे सुनकर अनुष्का भी भावुक हो गई .

बॉलीवुड एक्टर्स अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली के बीच का प्यार किसी से छुपा नहीं है. दोनों के रिश्ते जग-जाहिर है. एक बार फिर अनुष्का और विराट के रिश्ते चर्चा में है. इस बार दोनों अपने शादी को लेकर चर्चा में है. विराट कई बार अनुष्का के लिए अपने प्यार को जाहिर कर चूके है. इस बार विराट ने अनुष्का को इस तरह प्रपोज किया है, जिसे सुनकर अनुष्का भी भावुक हो गई .

शूक्रवार को अनुष्का ने एक वीडियों को अपने फेसबुक पर शेयर किया जिसमें वो और विराट नजर आ रहे है. इस वीडियों में विराट ने शेरवानी पहन रखी तो वही अनुष्का ने लहंगा.बता दे 'मान्यवर' ब्रैंड के एक कॉमर्शियल में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साथ देखें जा सकते हैं. इस कॉमर्शियल में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक दूसरे के सात वचन देते नजर आ रहे हैं.

दोनों मान्यवर के ऐड में दिखाई दे रहे हैं। दोनों एक शादी में पहुंचे हैं और तभी दूल्हा-दुल्हन को एक-दूसरे से शरारत करते हुए देखते हैं. इस पर अनुष्का विराट से पूछा कि दोनों में क्या बात हो रही है.विराट अनुष्का को बताते है कि दोनों एक दुसरे से वादे कर रहे है.

क्या है वादे

पहला वचन विराट कहते है, मै वचन देता हूं कि महीने के 15 दिन खाना मै बनाउंगा. इस पर अनुष्का ,विराट से कहती है, मै वचन देती हूं कि जैसा भी खाना बनाओगे खा लूंगी .आगे अनुष्का कहती है, कि तुम्हारे सारे सिक्रेट्स पासवर्ड्स प्रोटेक्ट कर अपने दिल में रखूंगी, इस पर विराट कहते है, मै तुम्हे बदलने की कभी कोशिश कभी नही करूंगा.

फिर अनुष्का कहती है ,मै तुम्हे कभी-कभी कैरम में जितने दूंगी,विराट कहते है ,मै किसी भी शो का सीजन फिनाले तुम्हारे बिना नही देखूंगा. अनुष्का विराट को वचन देती है कि वह उन्हें जानू,सोना,बेबी,क्यूटी जैसे निकनेम कभी नही देगी. विराट अनुष्का से कहते है ,मै हमेसा तुम्हारे लिए खुद को फिट रखूंगा. इस पर अनुष्का बोलती है नही भी रहोगे तो चलेगा. आखिर में विराट अनुष्का से बोलते है मै हमेसा तुम्हरा ख्याल रखूंगा इस बात पर अनुष्का शर्माते हुए कहती है मै भी .

विराट अनुष्का की यह ऐड रोमांटिक होने के साथ-साथ बेहद इमोशनल भी हैं. उम्मीद है फैन्स जल्द ही इन्हें असल जिंदगी में सात फेरे लेते देखेंगे.


Next Story