Begin typing your search...
ATM से आज ही निकाल लें पैसा बरना आएगी आपके सामने दिक्कत!

नई दिल्लीः गुजरते साल के त्योहारों और छुट्टियों की वजह से गुरुवार से लगातार चार दिनों के तक बैंक बंद रहेंगे। इस वजह से एटीएम में कैश की भी दिक्कत हो सकती है जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
चार दिन बेंक बंद
आपकों अवगत करा दें कि गुरुवार को ईद मिलादुनाबी के उपलक्ष्य में बैंक बंद हैं, जबकि 25 दिसंबर शुक्रवार को क्रिसमस की छुट्टी है। शनिवार को बैंक इसलिए बंद रहेंगे क्योंकि यह महीने का चौथा शनिवार है। तीन दिन की लगातार छुट्टी के बाद चौथा दिन रविवार है जो साप्ताहिक अवकाश है।
कारोबार प्रभावित होने की उम्मीद
चार दिनों तक लगातार बैंक बंद रहने की वजह से कारोबार प्रभावित होने की उम्मीद है। वहीं, बैंक बंद होने की वजह से लोगों को एटीएम पर निर्भर रहना होगा। ऐसे में एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ही काम चलाया जा सकता है। ऐसा देखा गया है कि बैंक हड़ताल या तीन-चार दिन की लगातार छुट्टी के दौरान ज्यादातर एटीएम खाली हो जाते हैं। वहीं, बैंक बंद रहने से पैसे को कोई लेन-देन न होने की वजह से एटीएम मशीन पर भी भीड़ होती है। ऐसे में एटीएम मशीन के खाली होने से पहले पैसे निकाल लेने में समझदारी है।
Next Story