Archived

मारुति सुजुकी की बिक्री नवंबर में 9.7 प्रतिशत बढ़ी

Special News Coverage
1 Dec 2015 11:46 AM GMT
maruti suzuki


नई दिल्ली : कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुती सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री नवंबर में 9.7 फीसदी बढ़कर 1,20,824 इकाई रही जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 1,10,147 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि उसकी घरेलू बिक्री आलोच्य महीने के दौरान 10.6 फीसदी बढ़कर 1,10,599 इकाई रही जो नवंबर 2014 में 1,00,024 इकाई थी।

अल्टो और वैगनआर समेत छोटे आकार की कारों की बिक्री आलोच्य महीने में 4.7 फीसदी घटकर 35,981 इकाई रही जो एक वर्ष पूर्व इसी महीने में 37,746 इकाई थी।
वहीं स्विफ्ट, एस्टिलो, रिटज, डिजायर और हाल में पेश बालेनो समेत काम्पैक्ट खंड में बिक्री 19.5 फीसदी बढ़कर 44,626 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 37,339 इकाई थी।

कंपनी की मध्यम आकार सिआज और एसएक्स 4 की बिक्री नवंबर में 5.3 फीसदी बढ़कर 5,509 इकाई रही जो पिछले साल इसी अवधि में 5,232 इकाई थी।जिप्सी, ग्रांड विटारा, अर्टिगा तथा एस क्रॉस जैसे उपयोगी वाहनों की बिक्री इस साल नवंबर में 57.5 फीसदी बढ़कर 8,688 इकाई रही जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 5,515 इकाई थी।

वैन (ओम्नी और इको) की बिक्री आलोच्य महीने में 1.9 फीसदी बढ़कर 12,432 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 12,203 इकाई थी। मारुती सुजुकी के अनुसार चालू वर्ष के नवंबर महीने में कंपनी का निर्यात 1.0 प्रतिशत बढ़कर 10,225 इकाई रही जो पिछले वर्ष इसी महीने में 10,123 इकाई थी।
Special News Coverage

Special News Coverage

    Next Story