
Archived
अब एयर इंडिया में यात्रियों को मिलेगी थाली और कुल्हड़ चाय
Special News Coverage
4 Feb 2016 7:28 PM IST

नई दिल्ली : एयर इंडिया विमान में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी हैं। यात्रियों को मिलेगी थाली और कुल्हड़ चाय, जी हाँ ! सोमवार को सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया उड़ान के दौरान लंच और डिनर थाली तथा कुल्हड़ चाय परोसने वाली पहली विमानन कंपनी बन गई।
जानकारी के मुताबिक, 28 जनवरी को एयर इंडिया द्वारा जारी एक सर्कुलर में कहा गया, 'शुरुआत में दिल्ली-मुंबई-दिल्ली सेक्टर फ्लाइट्स में और फिर क्रमवार तरीके से इसका दूसरे मेट्रो सेक्टर फ्लाइट्स में विस्तार किया जाएगा।' इस सर्कुलर के जरिए कैबिन क्रू को थाली परोसने और मिक्स मसाला चाय तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। एयर इंडिया के चेयरमैन और एमडी अश्वनी लोहानी ने बताया कि नई पहल को पहले ही दिन खूब तवज्जो मिली।
उड़ान के दौरान मिलने वाली इंडियन थाली में चावल, दाल, सलाद, सब्जी, रोटी, पनीर जैसे कुल सात आइटम हैं। हालांकि इसे सर्व करना एयरलाइंस कंपनी के लिए थोड़ा महंगा साबित हो रहा है, क्योंकि इसके लिए सभी आइटम को अलग-अलग गर्म करना पड़ता है। जबकि पारंपरिक बिजनस क्लास मील में सिर्फ एक कैसरोल गर्म करना होता है।
Next Story