Archived

मर्सिडीज ने लांच किया हवा से बात करने वाली कार AMG E 63S 4Matic, जानें खास फीचर्स

Vikas Kumar
4 May 2018 7:22 PM IST
मर्सिडीज ने लांच किया हवा से बात करने वाली कार AMG E 63S 4Matic, जानें खास फीचर्स
x
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने एएमजी ई -63 एस4 मैटिक (Mercedes-Benz AMG E-63 S4 Matic) का नया वेरिएंट शुक्रवार को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है।

नई दिल्ली : मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने एएमजी ई -63 एस4 मैटिक (Mercedes-Benz AMG E-63 S4 Matic) का नया वेरिएंट शुक्रवार को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इसके साथ ही भारत में यह मर्सिडीज़-एएमजी का 12वां मॉडल है।

मर्सिडीज के इस हवा से बात करने वाली कार AMG E 63S 4Matic के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 1.50 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। माना जा रहा है इसका मुकाबला भारत में बीएमडब्ल्यू एम5 से होगा।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया इस साल पहले ही एस-क्लास फेसलिफ्ट और जीएलएस ग्रैंड एडिशन लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी ने मर्सिडीज AMG E63S सिडैन भी लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस नए वर्जन को 2016 में रिवील किया था और 2016 के मोटर शो में कार का डेब्यू लॉस एंजेलिस में हो चुका है।

मर्सिडीज एएमजी ई -63 एस4 मैटिक प्लस में 4.0 लीटर का डायरेक्ट इंजेक्शन वी8 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 612 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 9-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

इस कार की सबसे खास बात ये है कि इसे 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 3.4 सेकंड का समय लगता है। कार की टॉप स्पीड 249 किमी प्रति घंटा है। वहीं AMG ड्राइवर्स पैकेज के साथ इसकी टॉप स्पीड 300 किमी प्रति घंटा तक पहुंच जाती है।

कंपनी ने इसमें चार ड्राइव मोड कंफर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट प्लस और इंडिविजुअल दिए हैं। साथ ही इसमें नए फ्रंट और रियर बंपर, नई ग्रिल, 20 इंच के अलॉय व्हील और बूट स्पॉइलर दिया है, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाता है। साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो इसके व्हील आर्च को चौड़ा रखा गया है, जो इस में दमदार कार वाला अहसास लाते हैं।

Next Story