
23 रुपए 35 पैसे सस्ता होगा पेट्रोल, डीजल पर घटेंगे 21 रुपए, जानिए कैसे?

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढती जा रहीं हैं . हालांकि , बुधवार को तेल कम्पनियों ने मामूली कटौती की थी , जिससे आम आदमी को कुछ खास फर्क नहीं पड़ा . अब ऐसी खबर आ रही है कि मोदी सरकार के पास एक ऑफर है जिसके चलते पेट्रोल 23 रूपये 35 पैसे तक और डीजल 21 रूपये तक सस्ता हो सकता है . दुनिया के सबसे बड़े क्रूड आयल वाले देश वेनेज़ुएला ने भारत को यह ऑफर दिया है . अगर इस ऑफर को मान लिया जाता है तो पेट्रोल-डीजल की बदती कीमतों पर स्थाई ब्रेक सकता है . हालांकि , इस ऑफर का आखिरी फैसला PMO को लेना है .
क्या है ऑफर
दुनिया के सबसे बड़े क्रूड आयल भंडार वाले देश वेनेजुएला ने कहा कि भारत अगर क्रूड आयल का आयात उसकी करेंसी पेट्रो का यूज़ करे तो वह उसी कम से कम 30 फीसदी सस्ता तेल देंगे . वेनेजुएला ने हाल ही में न्यू ब्लोक्चैन टेक्नोलॉजी पर आधारित करेंसी ' पेट्रो ' लांच किया है . भारत अगर इस ऑफर कको स्वीकारता हाई तो उसे इस करेंसी का भी काफी लाभ मिलेगा .
सबसे ज्यादा आयात होता है क्रूड
भारत अपनी जरूरत का 80 फीसदी क्रूड आयात करता है . ऐसे में भारत इस ऑफर को मान ले तो भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बहुत जगीर जायेंगे . इससे न सिर्फ पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटेंगी . बल्कि महंगाई के मोर्चे पर बड़ी रहत मिल सकती है .
पेट्रोलियम से जुड़ी पहली क्रिप्टोकरेंसी
पेट्रो दुनिया में किसी देश द्वारा समर्थित पहली क्रिप्टोकरेंसी है. इसका नाम भी पेट्रोलियम से लिया गया है, क्योंकि इस देश में क्रूड का विशाल भंडार और और इसकी इकोनॉमी काफी हद तक इस पर निर्भर करती है. वेनेजुएला में 300 अरब बैरल का दुनिया का सबसे बड़ा क्रूड ऑयल रिजर्व है. दूसरे स्थान पर सऊदी अरब है. उसके पास 266 अरब बैरल का क्रूड रिजर्व है.
वेनेजुएला की टीम का भारत दौरा
पिछले महीने वेनेजुएला के ब्लॉकचेन डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट की एक टीम भारत आई थी. इस दौरान उसने दिल्ली स्थित एक बिटकॉइन ट्रेडिंग फर्म कॉइनसिक्योर से एक डील भी की. वेनेजुएला के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कॉइनसिक्योर के जरिए भारत में पेट्रो में निवेश के लिए निजी क्षेत्र दिलचस्पी दिखा चुका है.
30 फीसदी डिस्काउंट का ऑफर
बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वेनेजुएला के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत के प्राइवेट सेक्टर से उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. रिपोर्ट के अनुसार, बातचीत में वेनेजुएला ने पेट्रो के जरिए क्रूड ऑयल खरीदने पर कम से कम 30 फीसदी डिस्काउंट देने का ऑफर दिया.
127 देशों ने दिखाई दिलचस्पी
रिपोर्टों के अनुसार, पेट्रो के जरिए अभी तक 3.8 अरब डॉलर जुटाए जा चुके हैं. 127 देशों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है. 20 मई को वेनेजुएला में राष्ट्रपति चुनाव के बाद पेट्रो लॉन्च किया जाएगा. माना जा रहा है कि इससे देश की इकोनॉमी में स्थिरता आएगी.




