लाइफ स्टाइल

बड़ी खबर: मौसम में धुंध के चलते चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 26 फ्लाईट केंसिल, जानिए कौन कौन सी हुई निरस्त

बड़ी खबर: मौसम में धुंध के चलते चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 26 फ्लाईट केंसिल, जानिए कौन कौन सी हुई निरस्त
x
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अब तक नहीं पहुंची 26 उड़ाने,

हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में मौसम में मौजूद प्रदुषण की धुंध से विजिविलटी कम होने से कल से लगातार हवाई उड़ाने रद्द हो रही है. उड़ाने रद्द होने से जहाँ यात्रियों को भारी नुकसान हो रहा है तो वहीँ एयरलाइन्स कम्पनीज को भी भारी घाटा उठाना पद रहा है.


अब तक मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ जाने वाली 26 फ्लाईट निरस्त की जा चुकी है. चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर साफ़ दिखाई नहीं देनें की जानकारी के चलते यह उड़ाने रद्द की गई है. रद्द की गई उड़ानों में इंडिगो की सात फ्लाईट, जेट एयरवेज की आठ, विस्तारा की एक , एयर एशिया की एक , स्पाइस जेट की एक, गोएयर की तीन , पांच एयर इंडिया की फ्लाईट निरस्त की जा चुकी है.


इन घरेलू उड़ानों के रद्द होने से जहाँ यात्रियों में भी नारजगी ही तो एयरलाइन्स कम्पनी भी नुकसान उठा रही है. अभी भी अगले दो दिन तक मौसम साफ होने के संकेत नहीं मिल रहे है. फिलहाल मौसम जैसा ही वैसा ही बना हुआ है. जब तक एक बार घनघोर बारिश नहीं होगी यह धुंध हटने के कम आसार दिख रहे है. जबकि यात्री इस घटना से ज्यादा परेशान नजर आ रहे है.

Next Story