व्यापार

4 साल पुराना स्मार्टफोन का नीलामी में 64 लाख लगी बोली फिर हुआ नीलाम

4 साल पुराना स्मार्टफोन का नीलामी में 64 लाख लगी बोली फिर हुआ नीलाम
x

जी हां, हम बात कर रहे हैं दुनिया के पहले टाईप-सी पोर्ट वाले iPhone X की है। iPhone X को साल 2017 में लॉन्च किया गया था लेकिन आज चार साल बाद इसकी नीलामी सिर्फ एक चार्जिंग पोर्ट की वजह से 86,001 डॉलर यानी करीब 63,97,000 रुपये में हुई है।

Pillonel नाम के एक छात्र ने यह कारनामा किया है। Pillonel इंजीनियरिंग का एक छात्र है जिसने iPhone X के चार्जिंग पोर्ट को मोडिफाई करके टाईप-सी पोर्ट लगाया है। सबसे खास बात यह है कि iPhone X में टाईप-सी पोर्ट लगने के बाद फोन चार्ज भी हो रहा है और डाटा ट्रांसफर भी हो रहा है।


मोडिफाई iPhone X को इसी साल अक्तूबर में तैयार किया गया था और 1 नवंबर को eBay पर इसे नीलाम किया गया। एपल लंबे समय से अपने आईफोन में लाइटनिंग पोर्ट का इस्तेमाल करता आ रहा है। iPhone X को भी 2017 में लाइटनिंग पोर्ट के साथ ही पेश किया गया था। Pillonel ने iPhone X के लाइटनिंग पोर्ट को निकालकर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट लगा दिया है जिसका इस्तेमाल आज बड़े पैमाने पर हो रहा है।

iPhone X में टाईप-सी पोर्ट को लगाना इतना आसान भी नहीं था जितना हमें लग रहा है। Pillonel ने रिवर्स इंजीनियरिंग की मदद से Apple C94 कनेक्टर को मोडिफाई किया और फिर फीमेल टाईप-सी पोर्ट की मदद से खुद का PCB बोर्ड बनाया। उसके बाद लंबी टेस्टिंग के बाद फोन को फाइनल टच दिया गया।

दुनिया के पहले टाईप-सी पोर्ट वाले आईफोन यानी iPhone X की नीलामी कुछ शर्तों के साथ हुई है जिनमें से एक यह है कि जिसने iPhone X की बोली लगाई है वह फोन को ना अपडेट करेगा और ना ही री-स्टोर करता है। इसके अलावा फोन को फॉर्मेट करने की भी इजाजत नहीं है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एंड रिजल्ट ईबे पर नीलामी के लिए रखा गया था, जिसकी बोलियां तेजी से 85,000 डॉलर (लगभग 64 लाख रुपए) तक पहुंच गई थी. जैसा कि गिजमोडो ने बताया, नीलामी आज 86,001 डॉलर की विनिंग बिड के साथ समाप्त हुई. कुल 116 बोलियां लगाई गईं, जिनमें से ज्यादातर पहले तीन दिनों के अंदर आईं।



Next Story