Archived

प्रधानमंत्री आवास योजना: अगले साल 31 मार्च तक गांवों में बनाए जाएंगे 51 लाख मकान

Ekta singh
21 Nov 2017 4:29 PM IST
प्रधानमंत्री आवास योजना: अगले साल 31 मार्च तक गांवों में बनाए जाएंगे 51 लाख मकान
x
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 31 मार्च, 2019 तक एक करोड़ नए मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण इलाकों में केंद्रीय योजना के तहत अगले साल 31 मार्च तक 51 लाख मकान बनाए जाएंगे. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 31 मार्च, 2019 तक एक करोड़ नए मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

इनमें 51 लाख मकानों को 31 मार्च, 2018 तक पूरा किया जाना है. बता दें, प्रधानमंत्री आवास योजना गत वर्ष 20 नवम्बर को शुरू की गयी थी.

'मंत्रालय ने कहा कि साल 2016 में यह योजना शुरू किए जाने के बाद लाभार्थियों के पंजीकरण की प्रक्रिया, जियो टैगिंग, खाते का सत्यापन आदि चीजें पूरी करने में कुछ महीने लगे.

इसमें लाभार्थियों के चयन के लिए सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया. बेघर लोग और कच्ची छत के साथ एक कच्चा कमरा या दो कच्चे कमरों में रहने वाले लोग इस योजना के लाभार्थी हैं.

मंत्रालय ने कहा कि इन मकानों को मौजूदा स्थानीय डिजाइन तकनीकों का अध्ययन करने के बाद सर्वश्रेष्ठ संस्थानों ने डिजाइन किया है और इन्हें लाभार्थियों की जरूरत के मुताबिक बनाया गया है.

मकान के निर्माण के लिए भुगतान को सीधे लाभार्थियों के खाते में डाला जा रहा है. पारदर्शिता सुनिश्चित करने और भ्रष्टाचार रोकने के लिए केंद्र ने एक ऑनलाइन मंच बनाया है. यहां कोई भी व्यक्ति मकानों के निर्माण को जियो टैग तस्वीरों और लाभार्थियों के पूरे ब्योरे और उन्हें किए गए भुगतान के साथ देख सकता है.

देश में 55.85 लाख घरों के निर्माण कार्य को मंजूरी दे दी गयी हैं और इनका निर्माण कार्य प्रगति पर है. इनमें से 30 लाख घरों की छत पड़ चुकी है जबकि 15 लाख घरों का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है.

अब तक नौ लाख तीन हज़ार मकान बनकर पूरी तरह तैयार हो चुके हैं. 30 नवम्बर तक दस लाख और 31 दिसंबर तक 15 लाख मकान बन जायेंगे. अगले वर्ष 31 जनवरी तक 25 लाख मकान बन जायेंगे.

Next Story