
ऑनलाइन सर्विसेज के लिए भी जरूरी होगा आधार कार्ड, इस कंपनी ने किया जरूरी

नई दिल्ली: आपको कुछ कंपनियों की ऑनलाइन सेवा लेने के लिए भी आधारा देना जरूरी हो गया है. ताकि आप ऑनलाइन सर्विस का फायदा उठा सकें. ई-रिटेलर अमेजन और कार रेंटल प्लैटफॉर्म जूमकार अपने ग्राहकों से पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड की मांग कर रहे हैं.
कई इंटरनेट कंपनियां अपने ग्राहकों को आधार कार्ड पहचान पत्र के तौर पर जमा करने के लिए कह रहे हैं. इसमें जूमकार के अलावा अमेजन भी शामिल हो गई है. Zoomcar का तो यह भी कहना है कि वह बिना आधार के कोई बुकिग स्वीकार ही नहीं कर रहे हैं.
अमेजन के प्रवक्ता ने कहा कि ग्राहक की पहचान को पुख्ता करने के लिए आधार एक अनिवार्य माध्यम है. प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ग्राहकों को अपना पहचान पत्र जमा करने के लिए कहती है. आधार सबसे बेहतर दस्तावेज है. इसके लिए हम इसे ही प्राथमिकता देते हैं.
उन्होंने यह भी साफ किया कि अमेजन पर शॉपिंग करने के लिए आधार अनिवार्य नहीं है. प्रवक्ता ने कहा कि अगर ग्राहक आधार कार्ड या पहचान पत्र का अन्य दस्तावेज जमा नहीं करते, तो भी हम जो भी जानकारी वे देते हैं, उसके आधार पर उनको सेवा देते हैं.




