Archived

आदित्य घोष ने इंडिगो से दिया इस्‍तीफा, राहुल भटिया बने अंतरिम CEO

Vikas Kumar
28 April 2018 11:05 AM IST
आदित्य घोष ने इंडिगो से दिया इस्‍तीफा, राहुल भटिया बने अंतरिम CEO
x
देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो के प्रेसीडेंट और होल टाइम डायरेक्‍टर आदित्‍य घोष ने अचानक अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है।

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो के प्रेसीडेंट और होल टाइम डायरेक्‍टर आदित्‍य घोष ने अचानक अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। वे 31 जुलाई को अपना पद छोड़ देंगे। कंपनी ने इनकी जगह पर इंटरग्‍लोबल के चेयरमैन और प्रमोटर राहुल भाटिया को नया अंतरिम सीईओ नियुक्‍त किया है।

शुक्रवार को इंडिगो ने एक अप्रत्याशित घोषणा में कहा कि उसके अध्यक्ष एवं पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष पद से हटेंगे। उनकी जगह पर कंपनी ग्रेगरी टेलर को अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बनाने पर विचार कर रही है।

कंपनी ने कहा टेलर की नियुक्ति को नियामकीय मंजूरी मिलने से पहले कंपनी के प्रवर्तक राहुल भाटिया इसके अंतरिम सीईओ की जिम्मेदारी निभाएंगे। इंडिगो ने शेयर बाजार को बताया कि निदेशक मंडल की बैठक में आदित्य घोष का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।

आपको बता दें पूर्णकालिक निदेशक के पद से आदित्य घोष का इस्तीफा 26 अप्रैल से मान्य हो गया है जबकि वह 31 जुलाई तक अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। कंपनी से आदित्य घोष के अलावा कम्‍युनिकेशन के प्रमुख अजय जसरा ने भी इस्‍तीफा दिया है।

गौरतलब है इंडिगो करीब 40 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ देश की सबसे बड़ी घरेलू विमानन कंपनी है। इंडिगो में घोष ने उस समय यह इस्‍तीफा दिया है जब कंपनी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर बड़े प्‍लान बना रही है। इसके अलावा इसी दौरान अपने विमानों के इंजन के प्रॉब्‍लम से भी जूझ रही है। इंडिगो हर दिन 1 हजार से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है।

शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक इस खबर का बड़ा असर सोमवार को इंडिगो के शेयर की कीमत पर पड़ने वाला है। आपको बता दें आदित्य घोष एक ट्रेंड वकील है। उन्होंने कंपनी को 2008 में ज्वाइन किया था। बताया जा रहा है कि वह कुछ नया कारोबार शुरू करने जा रहे है।

Next Story