आर्थिक

मदर डेयरी और अमूल के बाद अब पराग भी 20 अगस्त से 2 रुपये लीटर बढाएगा दाम

Desk Editor
18 Aug 2022 9:15 AM GMT
मदर डेयरी और अमूल के बाद अब पराग भी 20 अगस्त से 2 रुपये लीटर बढाएगा दाम
x

लोगों की कमर तोड़ रही महंगाई ने एक बार फिर महंगाई डायन खाय जात है… गीत की याद दिला दी है. सरकार भले की खाद्य पदार्थों की कीमते घटने के आंकड़े जारी कर खुद की पीठ थपाथपा रही है, लेकिन हकीकत इसके बिलकुल उलट है. मदर डेयरी और अमूल दोनो ने ही दूध के दामों में 2-2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है और अब पराग डेयरी ने भी 20 अगस्त से दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला लिया है

. लंपी वायरस ने बढ़ाया दूध का भाव दूध हर घर की जरूरत है. मगर मिल्क के उछल रहे दामों से अब चाय की चुस्कियां भी महंगी हो गईं है. आखिर ऐसा हुआ कि कंपनियों को 6 महीने में ही दूध के दामों में इजाफा करना पड़ा. इसकी सबसे बड़ी वजह महंगाई के कारण लगातार बढ़ा रही लागात और दूसरी वजह मवेशियों में लंपी वायरस का फैलना है

. देश में हजारों दुधारू मवेशियों की इस वायरस ने जान ले ली, ऐसे में दूध की आवक कम होने के साथ ही लागत बढ़ गई और कंपनियों ने दाम बढ़ा दिए. अमूल-मदर डेयरी के बाद पराग डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए है. पराग दूध के नए दाम 20 अगस्त से लागू हो जाएंगे. दूध पर एक साल में बढ़े 6 रुपए जुलाई 2021 से लेकर अब तक दूध पर प्रति लीटर 6 रुपए बढ़ चुके हैँ.

इसी साल के 6 महीने में ही दूध प्रति लीटर 4 रुपए महंगा हो गया है. इसी साल मार्च भी दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़े थे और अब अगस्त में फिर से इतने ही रुपए बढ़ गए हैँ. इससे पहले पिछले साल जुलाई में दूग्ध निर्माता कंपनियों ने प्रति लीटर 2 रुपए कीमत बढ़ाई थी.

Next Story