Archived

सोना खरीदने का बेहतरीन मौका, सोने के कीमतों में लगातार तीसरे दिन भारी गिरावट, जानें कीमत

Vikas Kumar
31 May 2018 12:51 PM IST
सोना खरीदने का बेहतरीन मौका, सोने के कीमतों में लगातार तीसरे दिन भारी गिरावट, जानें कीमत
x
अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। सोने-चांदी की खरीददारी करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें।

नई दिल्ली : अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। सोने-चांदी की खरीददारी करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। लगातार तीसरे दिन सोने-चांदी के कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 105 रुपये टूटकर 31,860 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। बीते 3 दिनों में सोना 625 रुपये तक सस्ता हो गया है। बताया जा रहा है स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से मांग घटने के चलते सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

हालांकि आज दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार तीन दिन से सोने में कीमतों में गिरावट थम गई है। आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 230 रुपए बढ़कर 32,090 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है।

वहीं बिकवाली के दबाव में चांदी की कीमतों में 200 रुपए की गिरावट के साथ 40,700 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। बताया जा रहा है इसका प्रमुख कारण सिक्का ढालने वालों और औद्योगिक इकाइयों की ओर से चांदी का उठाव मांग घटने से हुआ है।

हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव में तेजी देखी गई है। सिंगापुर में कल सोने की कीमत 0.09 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,298.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया और चांदी 1.19 फीसद की बढ़त के साथ 16.64 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया है।

इससे पहले अमेरिका-उत्तर कोरिया वार्ता की संभावनाएं फिर पैदा हुई हैं जिससे निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की मांग घटी है जिसकी वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव में गिरावट देखि गई थी।

इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वेलर्स की ओर से सतत खरीदारी के चलते भी सोने की कीमतों को समर्थन मिला है। व्यापारियों का मानना है कि मौजूदा भाव पर घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से शादी ब्याह की मांग को पूरा करने के लिये सोने के भाव में तेजी आई है।

Next Story