Archived

Air Asia ने पेश किया धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 1399 रुपये में इन शहरों का करें हवाई सफर

Vikas Kumar
24 April 2018 5:14 PM IST
Air Asia ने पेश किया धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 1399 रुपये में इन शहरों का करें हवाई सफर
x
अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो एयर एशिया ने एक बेहतरीन ऑफर पेश किया है। आप सिर्फ 1399 रुपये में इन शहरों का करें हवाई सफर

नई दिल्ली : हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए धमाकेदार ऑफर, अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो एयर एशिया ने एक बेहतरीन ऑफर पेश किया है।

आप एयर एशिया के लास्ट मिनट वेकेशन डील्स ऑफर के तहत सिर्फ 1399 रुपए में चुनिंदा रूट्स पर हवाई सफर के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। इसके लिए आपको 29 अप्रैल, 2018 तक टिकट बुक कराना होगा। वहीं, इसके तहत यात्रा 31 अक्टूबर, 2018 से पहले तक की जा सकती है।

इस ऑफर का फायदा उठाने के ग्राहको को जल्द ही टिकट बुक करानी होगी। इस ऑफर के अंतर्गत सीमित सीटों के कारण टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेंगी। और एयरलाइन की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कराने पर ही किराए पर डिस्काउंट मिलेगा।

एयर एशिया ने इस ऑफर के तहत बेंगलुरु, गोवा, कोलकता, रांची, चेन्नई, हैदराबाद आदि रूट्स के लिए टिकट की पेशकश की है। इसमें भुवनेश्वर से कोलकता, रांची से कोलकता, कोच्चि से बेंगलुरु, हैदराबाद से बेंगलुरु, बेंगलुरु से चेन्नई के रूट्स पर सिर्फ 1399 रुपए में टिकट उपलब्ध हैं। टिकट के किराए में एयरपोर्ट टैक्स शामिल हैं।

इस ऑफर के जो अन्य रूट्स के लिए टिकट मिल रही है उनमें भुवनेश्वर से कोलकता और रांची से भुवनेश्वर तक के लिए शुरुआती कीमत 1699 रुपए, कोच्चि से हैदराबाद के लिए 1799 रुपए में टिकट उपलब्ध हैं।

Next Story