Archived

खुशखबरी: Airtel ने लांच किया नया धांसू प्लान, मिलेगा 39.2GB डाटा और भी बहुत कुछ

Vikas Kumar
26 April 2018 5:45 PM IST
खुशखबरी: Airtel ने लांच किया नया धांसू प्लान, मिलेगा 39.2GB डाटा और भी बहुत कुछ
x
देश की दिग्गज टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल (Airtel) ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है। एयरटेल के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

नई दिल्ली : देश की दिग्गज टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल (Airtel) ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है। कंपनी ने इस प्लान की कीमत 219 रुपए रखी है। एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को फ्री में हेल्लो ट्यून की सुविधा मिलेगी।

एयरटेल के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसमें यूजर्स को हर रोज 1.4 जीबी डाटा मिलेगा, यानी कुल मिलाकर यूजर्स को 39.2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।

वहीं, इसके साथ ही यूजर्स को इस प्लान में हर रोज 100 मैसेज मिलेंगे। एक तरह से देखा जाए तो एयरटेल का 219 रुपए का ये प्लान 199 रुपये वाले प्लान की ही तरह है। इसमें सिर्फ हेल्लो ट्यून की एक्स्ट्रा सर्विस मिल रही है।

अगर आपको हेल्लो ट्यून नहीं चाहिए तो आपके लिए 199 रुपये का प्लान बेहतर होगा। वहीं इससे पहले कंपनी ने 49 रुपये का एक डाटा प्लान लांच किया था जिसमें यूजर्स को 3 जीबी डाटा मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 1 दिन की है और यह प्लान सिर्फ प्री-पेड यूजर्स के लिए है। इसमें पहले 2 जीबी डाटा ही मिलता था।

Next Story