
Airtel का धमाका ऑफर, इस नए ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेगा 300Mbps की धांसू स्पीड

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया होम ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है। एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को 300Mbps तक की धांसू स्पीड मिलेगी।
इससे पहले एयरटेल की FTTH यानी फाइबर टू होम सर्विस में 100Mbps की स्पीड दी जा रही थी। कंपनी ने अपने नए ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 2,199 रुपए रखी है। जिसमें 1200 जीबी डेटा दिया जा रहा है। यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड एसटीडी-लोकल लैंडलाइन कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी।
साथ ही यूजर्स को 1000 जीबी का डाटा रोलओवर भी मिलेगा यानी अगर बिल-साइकिल खत्म होने का बाद भी डाटा बचा रह जाता है तो उसे अगले महीने के डाटा में जोड़ दिया जाएगा और ऐसा तबतक किया जाएगा जब आपके अकाउंट में 1000 जीबी डाटा ना आ जाए।
इतना ही नहीं इन सबके अलावा इस प्लान को लेने पर यूजर्स को ऐयरटेल के एप्स की सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलेगी। इसमें विंक म्यूजिक और एयरटेल टीवी एप्प हैं। कंपनी के मुताबिक, विंक म्यूजिक में 3 मिलियन से ज्यादा गाने हैं, जबकि एयरटेल टीवी में 350 से ज्यादा लाइव चैनल्स हैं और इसमें 10 हजार से ज्यादा फिल्म और शोज हैं।
एयरटेल 300 Mbp वाला ब्रॉडबैंड प्लान अबतक दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, नोएडा, गुड़गांव, हैदराबाद जैसे शहरों में उपलब्ध है। कंपनी ने इन सभी जगहों पर प्लान की शुरुआत 2199 रुपये से रखी गई है।




