Archived

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, इस वजह से 2 दिन बंद रहेगा रेलवे रिजर्वेशन, नहीं होगी टिकट बुकिंग

Vikas Kumar
5 May 2018 3:09 PM IST
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, इस वजह से 2 दिन बंद रहेगा रेलवे रिजर्वेशन, नहीं होगी टिकट बुकिंग
x
अगर आप ट्रेन से सफर के लिए टिकट रिजर्वेशन कराने जा रहे हैं तो टिकट बुकिंग करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। 2 दिन रेलवे रिजर्वेशन बंद रहेगा...

नई दिल्ली : अगर आप ट्रेन से सफर के लिए टिकट रिजर्वेशन कराने जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं। शनिवार और रविवार को ऑनलाइन रिजर्वेशन सिस्टम इस समय बंद रहेगी। इसलिए टिकट बुकिंग करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें।

भारतीय रेलवे ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि रेलयात्री आरक्षण प्रणाली की पूछताछ सेवा 5 और 6 मई की मध्‍य रात्रि को 1 घंटा 45 मिनट तथा 6 मई की सुबह 1 घंटा 10 मिनट तक अस्‍थायी तौर पर बन्‍द रहेगी।

आपको बता दें इस दौरान उत्‍तर रेलवे, उत्‍तर मध्‍य रेलवे तथा पूर्वोत्‍तर रेलवे के रेलयात्री टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। लेकिन इस दौरान 139 पूछताछ सेवा तथा राष्‍ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली (NTES) सेवा उपलब्‍ध रहेगी। हालांकि, रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर टिकट बुक करवाने वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

दरअसल, उत्‍तर रेलवे की यात्री आरक्षण प्रणाली आईआरसीए में सामान्‍य इलेक्ट्रिकल मेंटेंनेंस का काम किया जाना है। इस वजह से यात्री आरक्षण प्रणाली को 5 और 6 मई 2018 की मध्‍य रात्रि को 10.30 से 12.15 बजे तक 1 घंटा 45 मिनट और 6 मई 2018 को सुबह 05.15 बजे से 06.25 बजे तक 1 घंटा 10 मिनट के लिए अस्‍थायी तौर पर बंद रखा जाएगा।

इससे पहले भी भारतीय रेलवे ने बीते बुधवार को दिल्ली के लिए 'कंप्यूटरीकृत जन आरक्षण प्रणाली' (PRS) को रात 6 घंटे के लिए बंद कर दिया था। इसमें बताया गया था कि दिल्ली की प्रणाली को अपग्रेड करने के लिए पीआरएस पूछताछ 2 मई की रात 10.45 से 3 मई की सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा।

Next Story