Archived

Amazon को बड़ा झटका, एक ही दिन में 3.25 लाख करोड़ का नुकसान, जानें वजह

Vikas Kumar
30 March 2018 1:35 PM IST
Amazon को बड़ा झटका, एक ही दिन में 3.25 लाख करोड़ का नुकसान, जानें वजह
x
दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) को बुधवार को बड़ा झटका लगा है। अमेजन की मार्केट वैल्यू एक दिन में 50 अरब डॉलर यानि 3.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा गिर गई।

नई दिल्ली : दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) को बुधवार को बड़ा झटका लगा है। अमेजन की मार्केट वैल्यू एक दिन में 50 अरब डॉलर यानि 3.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा गिर गई। जिसकी वजह से अमेजन को एक ही दिन में 3.25 लाख करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा।

बताया जा रहा है अमेजन के शेयरों में आई इस गिरावट के लिए यूएस प्रेस‍िडेंट डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी एक खबर जिम्मेदार थी। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से अमेजन पर भारी टैक्स लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है। इस आशंका की वजह से बुधवार को कंपनी के शेयरों में चौतरफा बिकवाली बढ़ गई।

जिसकी वजह से बिकवाली बढ़ने का सीधा असर कंपनी के मार्केट कैप पर पड़ा और सिर्फ एक दिन में कंपनी को 50 अरब डॉलर लगभग 3.25 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा।

अमेरिकी मीडिया कंपनी Axios ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि डोनाल्ड ट्रंप अमेजन से खुश नहीं हैं। उन्हें लगता है कि अमेजन कई छोटे रिटेलर के कारोबार को प्रभावित कर रही है। इस वजह से वह इस कंपनी पर लगाम लगाना चाहते हैं।

लेकिन अमेजन पर भारी टैक्स लगाए जाने और कड़े कदम उठाए जाने की खबर सामने आने के बाद व्हाइट हाउस ने सफाई दी कि ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। और फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है और न ही ऐसी कोई नीति ही तैयार की गई है।

व्हाइट हाउस के इस प्रकार के बयान के बाद अमेजन के स्टॉक्स में हो रही गिरावट में कुछ कमी आई। लेकिन अभी तक अमेजन के तरफ से इस मुद्दे पर कोई रिएक्शन नहीं मिला है। लेकिन टैक्स लगाने की आशंका की वजह से कंपनी को भारी नुकसान हुआ।

Next Story