
Archived
ऑटो एक्सपो: Honda ने पेश की नई Amaze, जानें- क्या है खासियत
Arun Mishra
7 Feb 2018 2:22 PM IST

x
नई Amaze को अगर मिनी Honda City कहा जाए तो ज्यादा बेहतर होगा
नई दिल्ली : ऑटो एक्सपो 2018 के पहले दिन जापानी कार कंपनी Honda Motors ने अपनी लोकप्रिय Amaze का नेक्स्ट जेनरेशन पेश किया है। नई Amaze को लुक Honda City की तरह लग रहा है।
नई Amaze को अगर मिनी Honda City कहा जाए तो ज्यादा बेहतर होगा। नए वर्जन में कंपनी में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में तो किसी तरह का बदलाव नहीं किया है, लेकिन डीजल इंजन में कुछ बदलाव हैं। ऑटो एक्सपो में नई Amaze का ग्लोबल डेब्यू हुआ है और इसको कंपनी के राजस्थान स्थित प्लांट में ही तैयार किया जाएगा।
दुनियाभर में इसी प्लांट में बनी Amaze गाड़ियों का लॉन्च होगा। नई Amaze में इंटीरियर को काफी बेहतर बनाया गया है। इंटीरियर में 7 इंच डिजिपैड टचस्क्रीन सिस्टम दिया हुआ है, जिसे स्मार्टफोन के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। हालांकि इस मॉडल का मार्केट लॉन्च भी बाद में होगा, लेकिन दर्शक 9 फरवरी से इसे ऑटो एक्सपो में देख सकते हैं। नई Honda Amaze की टक्कर मार्केट में मारुति की डीजियर और फोर्ड की फीगो एस्पायर से होगी।
Next Story




