Archived

AXIS बैंक को 20 साल में पहली बार 2189 करोड़ रुपये का हुआ घाटा, ये है बड़ी वजह

Vikas Kumar
27 April 2018 1:40 PM IST
AXIS बैंक को 20 साल में पहली बार 2189 करोड़ रुपये का हुआ घाटा, ये है बड़ी वजह
x
निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एक्सिस बैंक ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। बैंक ने कहा कि बीते वित्त वर्ष की जनवरी से मार्च तिमाही में उसे 2189 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

नई दिल्ली : निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एक्सिस बैंक ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। एक्सिस बैंक ने कहा कि बीते वित्त वर्ष की जनवरी से मार्च तिमाही में उसे 2189 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

इसकी वजह फंसे कर्ज में वृद्धि तथा एनपीए के संदर्भ में नियामकीय बदलाव से घाटा हुआ है। बताया जा रहा है बैंक को पहली बार किसी तिमाही में इतना बड़ा घाटा हुआ है। बैंक को 2,188.74 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ है।

जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष (2016-17) की समान अवधि में बैंक को 1,225.10 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था। बताया जा रहा है निजी क्षेत्र के प्रमुख कर्जदाता बैंक को साल 1988 की लिस्टिंग के बाद पहली बार घाटे का सामना करना पड़ा है।

वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग और आकस्मिक खर्चे तीन गुना बढ़कर 7,179.53 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गए। जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 2,581.25 करोड़ रुपए का रहा था।

सालाना आधार पर बैंक का मुनाफा 275 करोड़ रुपये रह गया जो कि पहले 3679 करोड़ रुपये था। बैंक का कहना है कि फंसे कर्ज में बढ़ोतरी के चलते उसका प्रावधान बढ़कर 7179 करोड़ रुपये हो गया।

वहीं बैंक का नेट एनपीए 3.40 फीसद पर पहुंच गया जो कि इसके पिछले वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 2.11 फीसद रहा था। वहीं समीक्षाधीन तिमाही के दौरान स्लिपेज 16,536 करोड़ रुपये हो गई जो कि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 13,135 करोड़ रुपए रही थी।

Next Story