
बजाज ने भारत में लॉन्च की नई डिस्कवर 110 और 125 बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली : दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो ने भारत में अपनी दो नई प्रिमीयम एक्जीक्यूटिव बाइक डिस्कवर 110 और डिस्कवर 125 लॉन्च की है। नया स्टाइलिश लुक, दमदार प्रदर्शन और अपनी श्रेणी के पहले डबल एलईडी डीआरएल (डे रनिंग लाइट्स) हैडलैम्प्स जैसी खूबियां इन दोनों मोटरसाइकिल में हैं।
डिस्कवर 110 की कीमत जहां 50, 176 रुपये दिल्ली के एक्स-शोरूम में है, वहीं डिस्कवर 125 (ड्रम ब्रेक वेरियंट) की कीमत 53,171 रुपये और डिस्कवर 125 (डिस्क ब्रेक वेरियंट ) की कीमत 55,994 रुपये दिल्ली के एक्स-शोरूम में है।
कंपनी ने दोनों ही बाइक तीन रंगों में पेश किए है जिनमें ब्लैक, ब्लू और रेड कलर उपलब्ध होंगी। भारत में बजाज के इस नए बाइक का मुकाबला टीवीएस विक्टर, होंडा ड्रीम सीरीज की बाइक्स और हीरो पैशन प्रो आदि बाइक्स से होगा।
कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स लगाए है जिसके साथ नई डिस्कवर 110 और डिस्कवर 125 अब और खास है। डिस्कवर का नया 110 सीसी मॉडल क्रैडल फ्रेम की बजाए डायमंड सिंगल डाउनट्यूब फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें नए डेकल्स लगाए गए हैं। ब्लैक अलॉय वील्ज, इंजन और फ्रंट फोर्क्स वाली इस बाइक के टायर्स में डिस्क ब्रेक नहीं है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल और ऐनलॉग है।
इस बाइक के इंजन और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने नई डिस्कवर 110 बाइक में 115 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन लगया है जो 8.5 bhp पावर के साथ 9.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। और डिस्कवर 125 में 124 सीसी का इंजन लगा है जो 11 bhp पावर के साथ 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।




