
Archived
अपने बेंक के काम निबटा लें जल्द, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे बेंक?
शिव कुमार मिश्र
24 March 2018 12:06 PM IST

x
आने वाले दिनों में बेंक कई दिन रहेंगे बंद
अगर आपको बैंक के कुछ काम हैं तो आने वाले हफ्ते में आपके पास सिर्फ 4 दिन ही बैंक जाने का वक्त है. आने वाले हफ्ते में 2 दिन बैंक बंद रहेंगे. 29 मार्च को महावीर जयंती और 30 मार्च को गुड फ्राइडे के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा. इसके बाद 31 मार्च को फाइनेंशियल इयर क्लोजिंग है और पांचवा शनिवार होने के चलते बैंक खुला रहेंगे. वहीं 1 अप्रैल को नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के दिन बैंक वैसे ही बंद रहते हैं और उस दिन रविवार भी है तो बैंक बंद रहेंगे.
कल यानी 24 मार्च को चौथा शनिवार है और इसके बाद 25 मार्च को रामनवमी के साथ-साथ रविवार भी है तो इन दोनों दिन बैंक बंद रहेंगे. तो इस से देखा जाए तो आने वाले 8 दिनों में 4 दिन बैंक बंद रहेंगे और 4 दिन बैंक खुलेंगे. लिहाजा अगर आपको बैंक का कोई काम है तो इन अवकाश वाले दिनों के आधार पर अपने काम निपटा लें.
दरअसल कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये खबरें चल रही हैं कि आने वाले हफ्ते में लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 29 मार्च को महावीर जयंती और 30 मार्च को गुड फ्राइडे के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा. इसके बाद 31 मार्च को फाइनेंशियल इयर खत्म होने के चलते भी बैंक बंद रहेंगे और इसके बाद रविवार है तो लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे, जबकि ऐसा नहीं है.
31 मार्च को बैंक हर हाल में खुलते हैं क्योंकि इस दिन वित्तीय वर्ष की क्लोजिंग होती है और सारे साल का लेखा-जोखा देखा और संभाला जाता है. अगर किसी कारणवश 31 मार्च को अवकाश होता भी है तो सरकार विशेष सर्कुलर निकालकर बैंकों के खोलने का आदेश दे सकती है.
Next Story




