Archived

अगर आपके भी अटके पड़े हैं बैंक के काम तो न हों परेशान, शनिवार को खुले रहेंगे बैंक

Vikas Kumar
30 March 2018 11:10 AM IST
अगर आपके भी अटके पड़े हैं बैंक के काम तो न हों परेशान, शनिवार को खुले रहेंगे बैंक
x
अगर आपका भी बैंक का काम पूरा नहीं हुआ है तो परेशान न हों। शनिवार (31 मार्च) के दिन सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंक खुले रहेंगे और उपभोक्ता बैंक से लेन-देन भी कर सकेंगे।

नई दिल्ली : अगर आपका भी बैंक का काम पूरा नहीं हुआ है तो परेशान न हों। वित्तीय वर्ष के आखिर में लगातार बैंकों की छुट्टी होने से नुकसान को देखते हुए 31 मार्च यानि शनिवार की बैंकों की छुट्टी समाप्त कर दी गई है।

जी हां, शनिवार (31 मार्च) के दिन सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंक खुले रहेंगे और उपभोक्ता बैंक से लेन-देन भी कर सकेंगे। अगर आपके भी बैंक के काम अटके पड़े हैं तो ये खबर आपकी टेंशन कुछ कम कर सकती है।

इससे पहले सभी बैंकों की 29 मार्च से लगातार पांच दिन तक यानि 2 अप्रैल तक की छुट्टी की घोषणा की गई थी, लेकिन ऐसा नहीं है। ऐसे में अगर आपको बैंक का कोई भी काम हो तो 31 मार्च को बैंक पहुंचकर निपटा सकते हैं।

दरअसल, 21 मार्च की छुट्टी को नहीं देकर उसे 31 मार्च कर दिया गया था। यूनियन बैंक के संजीव मेहरोत्रा ने बताया कि एनआइ एक्ट के तहत सभी बैंकों की 31 मार्च की छुट्टी को निरस्त कर दिया गया है। उस दिन बैंक खुलेंगे और उपभोक्ता लेन-देन भी कर सकेंगे। यानी 30 मार्च, 1 अप्रैल और 2 अप्रैल को अवकाश रहेगा।

आपको बता दें कि गुरुवार (29 मार्च) को महावीर जयंती के कारण बैंक बंद थे। शुक्रवार (30 मार्च) को गुड फ्राइडे होने के कारण बैंक बंद है। इसके बाद 1 और 2 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे।

Next Story