Archived

नौकरीपेशा लोगों को बड़ा झटका, अब PF का पैसा नहीं निकाल पाएंगे, जानिए क्या है वजह

Vikas Kumar
4 May 2018 12:01 PM IST
नौकरीपेशा लोगों को बड़ा झटका, अब PF का पैसा नहीं निकाल पाएंगे, जानिए क्या है वजह
x
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की वेबसाइट से पीएफधारकों के डाटा चोरी होने की खबरें आई थीं। हालांकि, EPFO इस बात से साफ इनकार कर रहा है कि कोई डाटा लीक नहीं हुआ है।

नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की वेबसाइट से पीएफधारकों के डाटा चोरी होने की खबरें आई थीं। हालांकि, EPFO इस बात से साफ इनकार कर रहा है कि कोई डाटा लीक नहीं हुआ है। फिर भी सतर्कता के तौर पर कुछ सेवाएं बंद की गई हैं।

लेकिन, ऐसे में नौकरीपेशा लोगों की टेंशन बढ़ गई है। खासकर उन लोगों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है जो किसी जरूरी काम के लिए पैसा निकालना चाहते हैं। क्योंकि अब वह अपने पीएफ खाते से पैसा नहीं निकाल पाएंगे। इसके अलावा ट्रांसफर का विकल्प भी फिलहाल मौजूद नहीं है।

ईपीएफओ इस मामले में दो दिन में दो बार सफाई दे चुका है। EPFO का यह तर्क समझ से बाहर है क्योंकि, उसका सर्वर पूरी तरह बंद है। पिछले 12 दिन यानी 22 अप्रैल से सर्वर बंद है। तमाम ऑनलाइन सेवाएं बंद हो चुकी हैं। डाटा लीक होने की खबर मिलते ही सर्वर को बंद कर दिया गया था।

लेकिन खबर सामने आने पर EPFO ने सफाई जारी की कि कोई भी डाटा लीक नहीं हुआ है। सभी खाताधारकों का डाटा सुरक्षित है। लेकिन, इससे सवाल यह उठता है कि अगर डाटा लीक की खबरें गलत हैं तो सर्वर क्यों बंद किया गया है। साथ ही तमाम सेवाओं पर क्यों रोक लगी हुई है।

सेंट्रल पीएफ कार्यालय से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक, सर्वर को इसलिए बंद किया गया है क्योंकि, जो अफवाह फैली है उसकी जांच हो रही है। इसके अलावा आईटी के लोग यह भी जांच कर रहे हैं कि सिस्टम में कोई गड़बड़ या छेड़छाड़ तो नहीं की गई है। फिलहाल, अपडेशन का काम किया जा रहा है। इस दौरान लोगों के काम में देरी हो सकती है।

Next Story