
ऑनलाइन शॉपिंग पर बड़ा खुलासा, एक तिहाई लोगों को मिल रहा है नकली सामान, टॉप पर है ये कंपनी

नई दिल्ली : अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़ना चाहिए। ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। शॉपिंग करने वाले ग्राहक सावधान हो जाइए। ई-कॉमर्स कंपनियों पर नकली प्रोडक्ट्स बिकने की शिकायत बढ़ती जा रही है।
ई-कॉमर्स साइट्स पर हैवी डिस्काउंट्स पर धड़ल्ले से नकली प्रॉडक्ट्स बेचे जा रहे हैं। हाल ही में किए गए एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि एक तिहाई लोगों को यानि हर तीसरे शख्स को शॉपिंग करने पर नकली सामान मिल रहा है।
गौरतलब है कि ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा आने के बाद आम आदमी के लिए घर बैठे ही खरीदारी करना आसान हो गया है, लेकिन इस सुविधा की वजह से धोखाधड़ी भी बढ़ी है। एक सर्वे के मुताबिक ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर लागातर शिकायतें बढ़ रही हैं।
सर्वे में यह पूछे जाने पर कि किस कंपनी पर ज्यादा नकली समान मिलता है तो जवाव में सबसे टॉप पर स्नैपडील है। सर्वे के अनुसार 12 फीसदी स्नैपडील, 11 फीसदी अमेजॉन और 6 फीसदी फ्लिपकार्ट का नाम बताया है। और 71 फीसदी लोगों ने बताया की वो ऑनलाइन शॉपिंग नहीं करते है उन्हें नकली सामान नहीं मिला है।
सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि ब्रांड जितना पॉप्युलर होता है और जिसकी बिक्री ज्यादा होती है, उस ब्रांड के नाम पर नकली सामान काफी ज्यादा बिकता है। ज्यादातर ग्राहकों का कहना है कि उन्हें नकली सामान जो भी मिला है, वह परफ्यूम, फैशन, जूते, कपड़ों समेत अन्य श्रेणियों में मिले हैं। इसके बाद शूज और स्पोर्टिंग गुड्स।
वहीं 51 फीसदी लोगों ने कहा कि दूसरे कैटेगरी के प्रोडक्ट जैसे फैशन, अपैरल, बैग्स, गैजेट्स आदि में नकली समान मिलता है। गौरतलब है की यह सर्वे ऐसे समय में आया है जब भारत सरकार ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान धोखाधड़ी पर लगाम कसने के लिए नये नियम लाने की तैयारी कर रही है।
आपको बता दें ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर हाल ही में दो सर्वे हुए हैं। इनमें से एक मार्केट रिसर्च और एनालिटिक्स कंपनी वेलोसिटी एमआर नाम की कंपनी ने किया है। दूसरा सर्वे लोकलसर्किल नाम की कंपनी ने किया है।
यह भी पढ़ें:
पढ़ें: बैंक ग्राहकों के लिए बुरी खबर, अब बैंकों में मिल रही इन फ्री सेवाओं पर देना होगा चार्ज
...तो इस वजह से RBI ने इस बैंक के ग्राहकों को दिया झटका, खाते से निकाल पाएंगे सिर्फ 1000 रुपये
बैंक अकांउट और आधार को लेकर RBI ने जारी किए ये नए नियम, आपका जानना बेहद जरुरी
खुशखबरी: इस बैंक ने कैश की किल्लत दूर करने के लिए शुरू की नई सुविधा, अब बेधड़क निकालिए कैश
अच्छा तो इस वजह से घट रहा ई-वॉलेट का इस्तेमाल, वॉलिट्स इंडस्ट्री को बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर




