Archived

भूषण स्टील के 5000 कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, Tata Steel ने लिया अहम फैसला

Vikas Kumar
17 May 2018 5:25 PM IST
भूषण स्टील के 5000 कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, Tata Steel ने लिया अहम फैसला
x
कर्ज में डूबी देश की दिग्गज इस्पात कंपनी भूषण स्टील (Bhushan Steel) का अधिग्रहण करने के साथ ही उसके 5000 कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है।

नई दिल्ली : कर्ज में डूबी देश की दिग्गज इस्पात कंपनी भूषण स्टील (Bhushan Steel) का अधिग्रहण करने के साथ ही उसके कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है। देश की प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) ने कहा है कि वो भूषण स्टील के सभी 5000 कर्मचारियों को बरकरार रखेगी।

टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कंपनी के तिमाही नतीजे पेश करने के बाद यह बात कही। NCLT की अंतिम मंजूरी मिलने के दूसरे दिन टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि भूषण स्टील (BSL) अभी 3 से 3.5 मिलियन टन क्षमता पर काम कर रही है। हम इसे 4 से 4.5 मिलियन टन तक जाता देख रहे हैं।

नरेंद्रन ने कहा कि इस क्षमता को 5 एमटी से ज्यादा ले जाने के लिए और निवेश करना होगा। इसे आसानी से 5 एमटी से 8 एमटी तक ले जाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम समाधान योजनता के तहत सभी 5000 कर्मचारियों को ऑनबोर्ड लेंगे। नतीजों के एलान के बाद आज टाटा स्टील का शेयर 2.6 फीसदी गिरकर 605 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।

नरेंद्रन ने कहा कि ऑटो सेक्टर से उनको बड़ी मांग देखने को मिल रही है। तिमाही दर तिमाही स्टील की मांग 8 से 9 फीसदी बढ़ी है। कंपनी के ई़डी और सीएफओ कौशिक चटर्जी ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में क्षमता विस्तार पर 8000 करोड़ खर्च करने की योजना है।

आपको बता दें टाटा स्टील को चौथी तिमाही में 14,688 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। कंपनी को पिछले साल इसी तिमाही में 1,168 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वहीं कंपनी को चौथी तिमाही में 36,407 करोड़ रुपए की आय हुई।

Next Story