Archived

बड़ी खबर: बिना आधार नहीं मिलेगी अब यह महत्त्वपूर्ण सेवा

बड़ी खबर: बिना आधार नहीं मिलेगी अब यह महत्त्वपूर्ण सेवा
x
आधार कार्ड के बिना सबसे जरुरत की यह चीज अब आपको मिलने वाली नहीं है.

केंद्र सराकर का एक नया फरमान जारी हुआ है। रेलवे में आरक्षण के लिए अब आधार बहुत जरूरी है। अगर आपके पास आधार नहीं है तो आपको रेलवे का आरक्षण नही मिलेगा। इस तरह अब बिना आधार के आप कुछ नहीं कर सकते है।


लगातार आधार कार्ड को लेकर सरकार दिशा निर्देश जारी हो रहा है लेकिन कोई व्यक्ति देश से फ्राड कर निकल जाता है उसका आधार का क्या होता है। उसकी जानकरी आज तक किसी को नहीं मिलती है। लेकिन गाँव गरीब के लिए हर वस्तु जितनी कठिनता से मिले उतना हर कार्य यह मोदी सरकार करना चाहती है।


लगता है ये आधार भी भाजपा का आधार खाने का एक कारण बनेगा। जिस तरह इंदिरा को नसबंदी खा गई उस तरह इनका आधार ही न खिसक जाय इन कानूनों को ;लागू करते करते।

Next Story