
भारत में लांच हुई BMW की 2018 मॉडल X3, जानें कीमत और खास फीचर्स

नई दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू (BMW) ने गुरुवार 19 अप्रैल को अपनी तीसरी जनरेशन X3 को भारत में लांच कर दिया है। नई BMW X3 को लेटेस्ट CLAR (क्लस्टर आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसपर लेटेस्ट 7 सीरीज सेडान को बनाया गया है।
नए प्लेटफॉर्म के चलते BMW X3 का वजन 55 किलोग्राम कम हुआ है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स- xDrive 20d एक्सपेडिशन और xDrive 20d लग्जरी लाइन में लॉन्च किया है। जिसकी कीमत क्रमश: 49.99 लाख रुपये और 56.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
कंपनी ने पहले ही इस गाड़ी की मैन्युफैक्चरिंग और असेंबलिंग अपने चेन्नै प्लांट में शुरू कर दी है। कंपनी ने न्यू जेनरेशन X3 की डिजाइन और लुक्स पर काफी काम किया है। इसमें नई ग्रिल और नया एलईडी हैडलैंप क्लस्टर दिया गया है। फ्रंट बंपर को भी नई डिजाइन दी गई है।
यह भारत में कंपनी की सबसे पॉप्युलर एसयूवी में से एक है। इस एसयूवी में 18 इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं साथ ही टॉप मॉडल में 21 इंच के अलॉय वील्ज का भी ऑप्शन मिलेगा। पीछे की ओर आएं तो यहां भी कंपनी ने नए 3डी रैप अराउंड एलईडी टेल लैंप दिए हैं।
कंपनी ने इसमें सिर्फ 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया है। यह 4-सिलेंडर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन 190PS की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशसन से लैस है जो चारों पहियों को पावर सप्लाई करेगा।
माना जा रहा है भारतीय बाजार में नई BMW X3 का मुकाबला ऑडी Q5, मर्सिडीज-बेंज GLC, वोल्वो XC60, लेक्सस NX, लैंड रोवर इवोक और जैगुआर एफ-पेस से होगा।
ये भी पढ़ें:
भारत में जल्द लांच होगी Triumph की टाइगर 1200 बाइक, जानिए कीमत और खास फीचर्स
भारत में BMW ने लांच की नई 3 सीरीज 'शेडो' एडिशन, जानिए कीमत और खास फीचर्स
BMW ने भारत में लांच किया दमदार बाइक R 9 T रेसर, जानें कीमत और फीचर्स
लांच की TVS ने Apache RR 310, 2.9 सेकेंड में पकड़ेगी 60 किलोमीटर की स्पीड, जानिए कीमत




