
भारत में लॉन्च हुई BMW की दो नई बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: भारत में BMW Motorrad ने दो नई मोटरसाइकल्स, K 1600 B और R nineT रेसर को लॉन्च किया गया हैं. इन दो नई बाइक्स को गोवा में आयोजित इंडिया बाइक वीक 2017 के दौरान लॉन्च किया गया. BMW K 1600 B एक फुली फेयर्ड बैगर मोटरसाइकल है, जबकि R nineT racer स्ट्रीट बाइक का डाउन वर्जन है.
BMW K 1600 B की भारत में कीमत 29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. वहीं BMW R nineT racer की कीमत (एक्स-शोरूम) 17.30 लाख रुपये है. इन दोनों का बाइक्स का नाम BMW के इंडियन पोर्टफोलियो में पहले से मौजूद 11 बाइक्स के साथ जुड़ गया.
BMW K 1600 B की बात करें तो इसमें 1649cc का 6 सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 160Bhp का पावर और 175 न्यूटन मीटर का मैक्जिमम टॉर्क पैदा करता है.
ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को इंजन से जोड़ा गया है. इस बाइक के ट्रांसमिशन सिस्टम में क्विकशिफ्टर के साथ ही रिवर्स गियर भी शामिल है.
वहीं BMW R nineT racer की बात करें तो इस बाइक में 1170cc का एयर कूल्ड ट्विन सिलिंडर इंजन दिया गया हैं. इसके इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस किया गया है.
यह इंजन अधिकतम 110 हॉर्सपावर की ताकत और 116 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इस मोटरसाइकल में रेट्रो काउल और कन्वेंशनल अपफ्रंट फॉर्क्स दिए गए हैं. इंडियन प्रीमियम बाइक मार्केट में इसका मुकाबला Triumph Thruxton R से होना हैं.
बीएमडब्ल्यू ने हाल ही कोच्चि और चेन्नै में नई डीलरशिप्स खोली हैं और कंपनी अन्य आउटलेट्स के साथ भी भारत में विस्तार करने की योजना के साथ आगे बढ़ रही है।




