Archived

BMW ने 310 cc की बाइक कम कीमत में की भारत में लांच

Alok Mishra
19 July 2018 2:46 PM IST
BMW ने 310 cc की बाइक कम कीमत में की भारत में लांच
x
इनमे 313सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 34 bhp की पावर और 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इन बाइक्स की टॉप स्पीड 143 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है।
नई दिल्ली : BMW ने इंडिया में अपनी नई किफायती रेंज की 2 नई बाइक्स को लॉन्च कर दिया है। BMW 310 R और BMW 310 GS बाइक्स कंपनी ने इंडियन मार्किट में लॉन्च की हैं। इनकी एक्स शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
सुपर बाइक्स के लिए जानी जाने वाली bmw motrrod ने ये बाइक्स खासतौर पर इंडिया जैसे उभरते हुए मार्केट्स के लिए तैयार की हैं। बता दें की ये सुपर बाइक्स नहीं हैं बल्कि मिड सेग्मेंट की प्रीमियम बाइक्स हैं। इनमे 313सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 34 bhp की पावर और 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इन बाइक्स की टॉप स्पीड 143 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है।
2.99 लाख रुपये की कीमत वाली 310R एक नेकेड स्ट्रीट बाइक है और 3.49 लाख रुपये वाली 310 GS को एक ऐसी बाइक के तौर पर पेश किया गया है जिसे आप सिटी, हाईवे के अलावा ऑफ रोडिंग या टूर बाइक के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
BMW का यही इंजन TVS की नई बाइक 310 RR में भी लगा है जिससे इन बाइक्स का सीधा मुक़ाबला रहेगा। इसके अलावा कावासाकी निंजा 300 और Z250, यामाहा YZF R3, बेनेली TNT 300 जैसी बाइक्स से BMW की इन दोनों बाइक्स का मुकाबला होगा।
BMW का यही इंजन TVS की नई बाइक 310 RR में भी लगा है जिससे इन बाइक्स का सीधा मुक़ाबला रहेगा। इसके अलावा कावासाकी निंजा 300 और Z250, यामाहा YZF R3, बेनेली TNT 300 जैसी बाइक्स से BMW की इन दोनों बाइक्स का मुकाबला होगा।
Next Story