Archived

BMW ने भारत में मिनी अपेडेट वर्जन को किया लांच, जानिए कीमत और किससे होगा मुकाबला

Vikas Kumar
25 May 2018 4:17 PM IST
BMW ने भारत में मिनी अपेडेट वर्जन को किया लांच, जानिए कीमत और किससे होगा मुकाबला
x
जर्मनी की कार कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने गुरुवार को भारत में अपनी मिनी हैच और मिनी कन्वर्टिबल कारों के अपडेटेड वर्जन को लांच कर दिया है।

नई दिल्ली : जर्मनी की कार कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने गुरुवार को भारत में अपनी मिनी हैच और मिनी कन्वर्टिबल कारों के अपडेटेड वर्जन को लांच कर दिया है। सभी मॉडल जून महीने से मिनी डीलरशिप के पास उपलब्ध होंगे।

इसके कीमत की बात करें तो इनकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 29.7 लाख रुपये से 37.10 लाख रुपये है। डीजल से चलने वाली मिनी 3-डोर कूपर डी की कीमत 29.7 लाख रुपये है जबकि इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 33.2 लाख रुपये है।

वहीं मिनी 5-डोर कूपर डी के डीजल संस्करण की कीमत 35 लाख रुपये रखी गई है जबकि मिनी कन्वर्टिबल कूपर एस की कीमत 37.10 लाख रुपये है।

माना जा रहा है भारतीय बाजार में बीएमब्लयू (BMW) मिनी कंट्रीमैन का वोल्वो वी 40 क्रॉस कंट्री के साथ कड़ा मुकाबला होगा। इसके साथ ही इस कार की एक्स शोरूम की कीमत करीब 32.83 लाख रुपये है।

Next Story