Archived

भारत में BMW ने लांच की नई 3 सीरीज 'शेडो' एडि‍शन, जानिए कीमत और खास फीचर्स

Vikas Kumar
4 April 2018 1:41 PM IST
भारत में BMW ने लांच की नई 3 सीरीज शेडो एडि‍शन, जानिए कीमत और खास फीचर्स
x
भारत में बीएमडब्‍ल्‍यू इंडि‍या ने 3 सीरि‍ज के लि‍मि‍टेड एडि‍शन मॉडल - 'शेडो एडि‍शन' को लांच कर दिया है। नई बीएमडब्‍ल्‍यू 3सीरि‍ज शेडो एडि‍शन को डीजल और पेट्रोल दोनों ऑप्‍शन के साथ बीएमडब्‍ल्‍यू के सभी डीलरशि‍प में उपलब्ध है।

नई दिल्ली : भारत में बीएमडब्‍ल्‍यू इंडि‍या ने 3 सीरि‍ज के लि‍मि‍टेड एडि‍शन मॉडल - 'शेडो एडि‍शन' को लांच कर दिया है। नई बीएमडब्‍ल्‍यू 3सीरि‍ज शेडो एडि‍शन को डीजल और पेट्रोल दोनों ऑप्‍शन के साथ बीएमडब्‍ल्‍यू के सभी डीलरशि‍प में उपलब्ध है।

BMW ग्रुप के चेन्‍नई प्‍लांट में बनाई गई नई बीएमडब्‍ल्‍यू 3सीरि‍ज शेडो एडि‍शन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने 330i M sport trim के साथ शेडो एडि‍शन की कीमत 47.3 लाख और 320d sport trim की कीमत 41.4 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम, इंडि‍या) रखी है।

शेडो एडि‍शन मॉडल्‍स के नाम को पूरा करने के लि‍ए इसमें अप फ्रंट कि‍डनी ग्रि‍ल के स्‍टेल्‍ट्स पर ग्‍लॉस ब्‍लैक फि‍नि‍श के साथ-साथ ग्रि‍ल के फ्रेम में भी ग्‍लॉस ब्‍लैक के अलावा हैडलैम्‍प को 'शेडो' इफेक्‍ट दि‍या गया है। रीयर को देखेंगे तो एग्‍जॉस्‍ट टि‍प्‍स में ब्‍लैम क्रोम है जबकि‍ टेल लैम्‍प को भी स्मोक इफेक्‍ट दि‍या गया है।

शेडो एडिशन मॉडल्स के परफॉर्मेंस और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके पेट्रोल मॉडल 330i एम-स्पोर्ट में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर इंजन लगाया है जो 252 bhp पावर और 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 5.8 सेकंड में पकड़ लेती है। BMW 320d शेडो एडिशन में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर इंजन लगाया गया है 190 bhp पावर और 400 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में कार को सिर्फ 7.2 सेकंड का समय लगता है।

कंपनी ने कार के दोनों मॉडल्स को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। इसके इंटीरि‍यर को भी अपग्रेड कि‍या गया है। शेडो एडि‍शन में नए रेड और ब्‍लैक अपहोल्‍स्‍ट्री और नए 10.5 इंच इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर के साथ एम-स्‍पोर्ट लेदर स्‍टीयरिंग व्‍हील और एम-डोर सि‍ल्‍स दि‍ए गए हैं। इसके अलावा, इसमें नए डीजाइन अलॉय (पेट्रोल और डीजल वेरि‍एंट्स के अलग-अलग डि‍जाइन) दि‍ए गए हैं। बाकी दूसरे फीचर्स जैसे इंफोटेनमेंट सि‍स्‍टम, डुअल जोन क्‍लाइमेंट कंट्रोल, रीवर्स पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग्‍स, इलेक्‍ट्रॉनि‍क स्‍टेबि‍लि‍टी कंट्रोल शेडो एशि‍यन मॉडल्‍स में स्‍टैंडर्ड हैं।

Next Story