Archived

भारत में BMW ने लांच की अपनी नई जेनरेशन Mini Countryman, जानिए कीमत और फीचर्स

Vikas Kumar
4 May 2018 3:30 PM IST
भारत में BMW ने लांच की अपनी नई जेनरेशन Mini Countryman, जानिए कीमत और फीचर्स
x
जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपनी नई 2018 मिनी कंट्रीमैन (Mini Countryman) भारतीय बाजार में लांच कर दिया है।

नई दिल्ली : जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपनी नई 2018 मिनी कंट्रीमैन (Mini Countryman) भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। कंपनी ने सेकेंड जेनरेशन एसयूवी का प्रदर्शन 2018 ऑटो एक्सपो में किया गया था।

ओरिजिनल कंट्रीमैन 2010 में लॉन्च की गई थी और पहली एमआईएनआई थी जो कि भारत में असेंबल की गई थी। इसके तीन वैरिऐंट्स हैं- एस, एसडी और एस जॉन कूपर वर्क्स। पेट्रोल इंजन के साथ मिनी कंट्रीमैन कूपर एस और मिनी कंट्रीमैन कूपर एस जेसीडब्ल्यू को लांच किया गया है, जबकि मिनी कंट्रीमैन कूपर एसडी डीजल संस्करण है।

कंपनी के मुताबिक इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट की उपलब्धता जून से शुरू हो जाएगी। इसके कीमत की बात करें तो इनकी कीमत क्रमश: 34,90,000 रुपये, 41,40,000 रुपये और 37,40,000 (एक्स शो रूम, दिल्ली) रुपये है।

नई मिनी कंट्रीमैन पहले के मुकाबले ज्यादा स्पेसियस और इसमें कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2 लीटर का इंजन लगा है जो 192 बीएचपी पावर जेनरेट करता है। जबकि डीजल वेरिएंट में भी 2 लीटर का इंजन है लेकिन पावर 190 बीएचपी मिलता है। दोनों इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियर के सहारे काम करते हैं। इसमें जितने भी लाइट लगे हैं उसमें एसईडी का इस्तेमाल किया गया है।

आपको बता दे कि नई मिनी कंट्रीमैन को शहर में चलाने और लंबी यात्रा करने को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह एक ऑलराउंडर कार है, जिसमें परिवार के लिए ढेर सारी जगह है। यह विशिष्ट ड्राइविंग कंफर्ट, परिष्कृत इंटीरीयर्स और बेहतर कार्यक्षमता प्रदान करती है, जो शहरी माहौल में बिल्कुल सही तरीके से फिट है।

इसके साथ ही यह खराब सड़कों के लिए भी बिल्कुल मुफीद है। ऑल-न्यू मिनी कंट्रीमैन पांच रंगों में उपलब्ध है। आइलैंड ब्लू, लाइट व्हाइट, चिली रेड, मेलिंटग सिल्वर और थंडर ग्रे। मिनी कंट्रीमैंन कूपर एस जेसीडब्ल्यू इंस्पाइयर्ड के लिए एक्सक्लूसिव रंग ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन उपलब्ध है।

मिनी कंट्रीमैन के ऑल4 ऑल-वील ड्राइव सिस्टम के साथ भी अवेलेवल है। इसका पेट्रोल वर्जन 7.5 सेकेंड्स में 0-100किमी/घंटा रफ्तार देता है और टॉप स्पीड है 225किमी/घंटा। दूसरी ओर डीजल एसयूवी के लिए रफ्तार 7.7 सेकेंड्स है और टॉप स्पीड 22 किमी/घंटा।

Next Story