Archived

अपने यूजर्स के लिए BSNL ने पेश किया धमाकेदार प्लान, इसमें मिल रहा है 1500 GB डाटा

Vikas Kumar
18 May 2018 11:50 AM IST
अपने यूजर्स के लिए BSNL ने पेश किया धमाकेदार प्लान, इसमें मिल रहा है 1500 GB डाटा
x
सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने प्राइवट कंपनियों से टक्कर लेते हुए एक धमाकेदार प्लान उतारा है। इस प्लान में यूजर्स को 1500 GB डाटा मिल रहा है। वो भी 100 एमबीपीएस स्पीड में।

नई दिल्ली : सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने प्राइवट कंपनियों से टक्कर लेते हुए एक धमाकेदार प्लान उतारा है। इस प्लान में बीएसएनएल अपने खास यूजर्स को 1500 GB डाटा दे रहा है। वो भी इस प्लान में स्पीड 100 एमबीपीएस की होगी।

दरअसल BSNL का यह प्लान ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए होगा। चेन्नई सर्किल के इस प्लान की कीमत 4,999 रुपये होगी। वहीं, जब रोजाना की लिमिट खत्म हो जाएगी, तब यूजर्स को 2 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट डाटा मिलता रहेगा।

इसके अलावा इस प्लान में कंपनी यूजर्स को एक फ्री ईमेल आईडी दे रही है, जो 5एमबी फ्री स्पेश के साथ आती है। कंपनी ग्राहक को एक फ्री स्टैटिक आईपी ऐड्रेस भी मुहैया कराएगी। इतना ही नहीं बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ डाटा ही नहीं बल्कि बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के मुफ्त में BSNL नेटवर्क पर कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।

माना जा रहा है टेलीकॉम सेक्टर के बाद अब ब्रॉडबैंड की जंग शुरू होने वाली है। जिसको लेकर बीएसएनएल ने कमर कस ली है। इस प्लान के अलावा भी BSNL के कई और ब्रॉडबैंड प्लान हैं। जोकि 999 रुपये से लेकर 2999 रुपये तक आता है। 4,999 रुपए का प्लान BSNL का प्रीमियम FTTH प्लान है। कंपनी ने इन सभी टैरिफ प्लान और डेटा सुविधाओं को रिवाइज किया है।

बीएसएनएल के 999 रुपए के प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 250 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं इसके अलावा 60 एमबीपीएस की स्पीड होगी। हालांकि BSNL का यह प्लान भी चेन्नई सर्किल के लिए ही होगा।

वहीं, BSNL के 1299 रुपए के प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 400 GB डाटा मिलता है। 1699 रुपए के प्लान में यूजर्स को 559 GB डाटा मिलता है। BSNL के 1999 रुपये के प्लान में 800GB डाटा और 2999 रुपए के प्लान में 900 GB डाटा दिया जा रहा है। वहीं, अगर रोजाना की लिमिट खत्म हो गई तो फिर यूजर 2 एमबीपीएस की स्पीड से नेट चला सकेंगे।

Next Story