व्यापार

तूफ़ान के चलते कई स्पेशल और पैसेंजर ट्रेनें हुईं रद्द, रेलवे ने जारी की सूची

Shiv Kumar Mishra
25 May 2021 10:34 AM IST
तूफ़ान के चलते कई स्पेशल और पैसेंजर ट्रेनें हुईं रद्द, रेलवे ने जारी की सूची
x

यदि आपने भी 25 और 26 मई को यात्रा करने के लिए टिकट बुक किया था, तो रेलवे द्वारा जारी इन कैंसिल ट्रेनों की सूची को जरूर जांच लें। अन्यथा आपको परेशान होना पड़ सकता है। इसके लिए साउथ ईस्टर्न रेलवे ने ट्वीट करके रद्द ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है और उनकी सूची भी शेयर की है। ये ट्रेनें 23 मई से लेकर 28 मई तक के लिए रद्द की गई।


रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि, यदि वह तूफान के दौरान इन ट्रेनों का संचालन करते हैं तो कुछ भी अनहोनी होनी की संभावना है। जिसके चलते इन ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है। साउथ ईस्टर्न रेलवे ने ट्वीट में लिखा है कि, 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसमें 8 पैसेंजर ट्रेन हैं और 4 स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। बता दें ये ट्रेन हावड़ा, पुरुलिया, गोमोह, खड़कपुर, आसनसोन, रांची, राउरकेला और भुवनेश्वर के बीच चलाई जाती हैं।

साउथ ईस्टर्न रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों को भी किया है रद्द --

ट्रेन नंबर 02861 राउरकेला-भुवनेश्वर 25 मई को रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर 02862 भुवनेश्वर-राउरकेला 25 मई को रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर 03418 मालदा टाउन-दीघा 27 मई को कैंसिल रहेगी

ट्रेन नंबर 03417 दीघा-मालदा टाउन 27 मई को कैंसिल रहेगी

Next Story