व्यापार

सावधान इनकम टैक्स विभाग का अलर्ट: अगर आया है ये SMS तो खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट!

Special Coverage News
19 Sept 2019 11:29 AM IST
सावधान इनकम टैक्स विभाग का अलर्ट:  अगर आया है ये SMS तो खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट!
x

इनकम टैक्स विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है. दरअसल आईटी विभाग ने लोगों को फर्जी मैसेज भेजकर टैक्‍सपेयर से धोखाधड़ी करने वाले ठगों के बारे में चेताया है. कुछ लोगों को इनकम टैक्स रिफंड को लेकर फर्जी ईमेल और SMS मिल रहे हैं.

ये SMS ऑथेंटिक नहीं है इस वजह से आयकर विभाग ने लोगों को इस धोखाधड़ी से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है. मैसेज में लिखा गया है कि आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है. इस लिंक के जरिए आपको अपना टैक्‍स रिफंड मिलेगा. इसमें एक Url http://151.80.90.62/ITRefund भी दिया गया है. आयकर विभाग ने कहा कि कुछ टैक्‍सपेयर को यह फर्जी SMS और Email मिला है. उन्‍हें यह लिंक ओरिज्‍नल लग सकता है लेकिन इस पर क्लिक न करें.

टैक्‍सपेयर ने ट्वीट पर मंगा आईटी डिपार्टमेंट से जवाब

एक टैक्‍सपेयर ने यह SMS मिलने के बाद आयकर विभाग से भी संपर्क साधा और इस SMS को ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. उसमें यह पूछा गया है कि क्‍या यह SMS सही है? विभाग के मुताबिक उसकी ओर से ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा जा रहा. यह पूरी तरह फर्जी है.



Next Story