आर्थिक

लोगों को नकदी का संकट, बैंकों ने क्यों उठाया ऐसा कदम

Shiv Kumar Mishra
2 May 2020 3:47 AM GMT
लोगों को नकदी का संकट, बैंकों ने क्यों उठाया ऐसा कदम
x

कोरोना संकट के बीच हम सभी एक और संकट से जूझ रहे हैं और वह है नगदी का संकट. आंकडो के मुताब‍िक, काफी सारे लोग अपने पीएफ अकाउंट से पैसे न‍िकाल रहे हैं. यानी लोग नकदी की समस्या से परेशान हैं. हालांक‍ि आरबीआई ने कुछ कदम उठाते हुए ब्याज दरों में कटौती कर दी हैं, जिसके बाद बैंको ने लोन की प्रक‍िया को आसान बना द‍िया है.

साथ ही आपको 3 महीने के बाद अपनी लोन की क‍िस्त देने का भी व‍िकल्प द‍िया है. लेकिन बताया ये भी जा रहा है क‍ि बैंक ग्राहकों की क्रेडिट कार्ड लिमिट कम कर रहें हैं.

Next Story