
ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart का Walmart से हुआ सौदा, सॉफ्टबैंक CEO ने की पुष्टि

नई दिल्ली : आखिरकार देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) का आज वॉलमार्ट (Walmart) के साथ सौदा हो गया। अमेरिकी रिटेल बेहेमोथ वॉलमार्ट 15 अरब डॉलर (1 लाख करोड़ रुपये) में भारत ई-टेलर फ्लिपकार्ट खरीदेगा।
वॉलमार्ट के सीईओ डौग मैकमिलन इस सौदे की घोषणा करने के लिए फ्लिपकार्ट मुख्यालय बेंगलुरू पहुंचे। वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट के शीर्ष अधिकारियों की बेंगलुरु में हुई टाउनहॉल मीटिंग में वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट के 70% शेयरों को करीब साढ़े नौ खरब रुपये में खरीदने का सौदा तय कर लिया।
करीब 13 खरब रुपये मूल्य के फ्लिपकार्ट और दुनिया की सबसे बड़ी रिटले चेन वॉलमार्ट के बीच की हुई यह डील भारत के सबसे बड़े विलय और अधिग्रहण समझौतों में एक है। सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सन ने फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट के बीच हुए सौदे की पुष्टि की है।
विश्लेषकों का कहना है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स अधिग्रहण होगा और दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ रहे बाजारों में से एक में प्रतिद्वंद्वी अमेज़ॅन के खिलाफ वॉलमार्ट होगा। इस सौदे में फ्लिपकार्ट को करीब 20 अरब डॉलर मिलने की उम्मीद है। वहीं इस सौदे से साल 2013 में भारतीय बाजार में प्रवेश करने वाले अमेज़ॅन को बड़ा झटका लगेगा।
आपको बता दें कि बीते कई महीनों से अटकलों का बाजार गरम था कि वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट खरीदने की तैयारी कर रहा था लेकिन दोनों ने इस मामले पर टिप्पणी करने से बार-बार इनकार कर दिया था। लेकिन अब फ्लिपकार्ट का वॉलमार्ट से सौदा हो गया है।
सूत्रों की माने तो वॉलमार्ट की योजना भारत में कारोबार के विस्तार की है। इसके लिए वह 50 से 60 लाख किराना स्टोर्स से गठजोड़ करके उनके आधुनिकीकरण में मदद करेगा ताकि ये स्टोर्स वॉलमार्ट की संपूर्ण सप्लाइ चेन का हिस्सा बन जाएं। खबरों के मुताबिक, अब मैकमिलन दिल्ली रवाना आनेवाले हैं, जहां वह शीर्ष सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करके उन्हें वॉलमार्ट की भविष्य की योजनाओं की जानकारी देंगे।




