व्यापार

रूपया को लगा आज बड़ा झटका, डॉलर के मुकाबले सबसे बड़ी टूट

Special Coverage News
26 Aug 2019 11:31 AM IST
रूपया को लगा आज बड़ा झटका, डॉलर के मुकाबले सबसे बड़ी टूट
x

साल 2013 में जब देश में मनमोहनसिंह की सरकार थी और तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री और मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी की स्पीच शायद सभी देश वासियों को याद होगी. जब वो बड़े ताव से कहते थे कि डॉलर अब प्रधानमंत्री जी की उम्र भी पार कर गया. डीजल पेट्रोल के रेट बेतहाशा बढ़ रहे है. लेकिन आज कोई कुछ बोलने वाला नहीं है.

उस समय मनमोहन की सरकार थी जो कुछ बोलती नहीं थी जबकि काम जरुर करती थी. लेकिन आज जब बोलने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार है तो रूपये की गिरती हालत पर खामोशी क्यों है. आज डॉलर सबसे ऊँची कीमत पर चला गया है./ रुपया लगातार गिरता जा रहा है. अभी ताजा ताजा कीमत के मुताबिक डॉलर बनाम रुपया की कीमत 72 :22 है जबकि रात में एक बार ये कीमत 72 :38 तक गई है. फिलहाल रूपये की गिरती हालत भारतीय अर्थव्यवस्था पर बड़ा सवाल बनी हुई है.

हालांकि अगर बंगलादेश के वाट की बात करें तो लगभग 83 वाट से उपर है जबकि पाकिस्तानी रुपया 157 रूपये में एक डॉलर खरीद सकता है. अगर वाट और पकिस्तानी रूपये की इंडियन रूपये से तुलना करें तो काफी अंतर आता है.

Next Story