आर्थिक

सोने पर कोरोना का दिखा असर, कीमत में आया बड़ा उछाल, एक नजर सोने-चांदी की कीमतों पर

Arun Mishra
1 May 2020 1:01 PM GMT
सोने पर कोरोना का दिखा असर, कीमत में आया बड़ा उछाल, एक नजर सोने-चांदी की कीमतों पर
x

नई दिल्ली: सोने की कीमत में तेजी का दौर जारी रहा। अप्रैल में सोने ने रिकॉर्ड बनाया। सोने की कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई और कीमत उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अप्रैल में सोना 2259 रुपए तक उछल गया। लॉकडाउन के दौरान सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई। सोना 2259 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछल चुका है। वहीं चांदी की कीमत 2950 रुपए तक बढ़ गया। अगर सिर्फ 30 अप्रैल की बात करें तो महीने के आखिरी दिन 24 कैरेट सोने की कीमत 45733 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई तो वहीं 1 अप्रैल को सोने की कीमत 43474 रुपए रही।

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story