Archived

लगातार पांचवें दिन फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज क्या है कीमत

Vikas Kumar
18 May 2018 11:17 AM IST
लगातार पांचवें दिन फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज क्या है कीमत
x
पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आज लगातार पांचवें दिन फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए है।

नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। 14 मई 2018 से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। आज लगातार पांचवें दिन फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए है।

एक तरफ कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर खींचतान जारी है, वहीं दूसरी तरफ आम आदमी की जेब पर लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है। बीते 5 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 1 रुपये तक महंगा हो चूका है, वहीं आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम 75.61 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

पिछले 5 दिनों की बात करें तो डीजल पर भी 1.15 रुपए बढ़ाए जा चुके हैं। तेल कंपनियां रोजाना 20-22 पैसे की बढ़ोतरी कर रही हैं। गौरतलब है इससे पहले कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर 20 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था।

राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 75.61 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल के दाम 83.45 रुपए प्रति लीटर, कोलकत्ता में पेट्रोल के दाम 78.29 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल के दाम 78.46 रुपये प्रति लीटर है। बीते 5 दिन में पेट्रोल की कीमतें 0.98 पैसे बढ़ चुकी हैं।

वहीं आज राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम 67.08 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में डीजल के दाम 71.42 रुपए प्रति लीटर, कोलकत्ता में डीजल के दाम 69.63 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में डीजल के दाम 70.80 रुपए प्रति लीटर है। बीते पांच दिन में दिल्ली में डीजल की कीमतों में 1.15 रुपये का इजाफा हो चुका है।

Next Story