Archived

भारत में Ducati ने लांच की ये धांसू बाइक, जानिए खास फीचर्स और कीमत

Vikas Kumar
1 May 2018 3:47 PM IST
भारत में Ducati ने लांच की ये धांसू बाइक, जानिए खास फीचर्स और कीमत
x
भारत में डुकाटी ने अपनी दमदार बाइक 2018 Ducati Monster 821 को पेश कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक की लॉन्चिंग के लिए आज ट्विटर पर एक खास लॉन्‍चिंग का आयोजन किया।

नई दिल्ली : भारत में डुकाटी ने अपनी दमदार बाइक 2018 Ducati Monster 821 को पेश कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक की लॉन्चिंग के लिए आज ट्विटर पर एक खास लॉन्‍चिंग का आयोजन किया।

ट्विटर पर लॉन्‍चिंग के दौरान कंपनी ने इस बाइक के फीचर्स के साथ इसकी कीमत की घोषणा की है।डुकाटी के इस बाइक की कीमत की बात करें तो भारत में इसकी कीमत 9.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

गौरतलब है कि यह अपडेट मॉन्‍स्‍टर 821 बाइक को डुकाटी ने 2017 के दौरान वैश्विक बाजार में पेश किया था। अब करीब 1 साल के बाद यह भारतीय बाजार में लॉन्‍च हुई है। यह बाइक मौजूदा मॉन्‍स्‍टर 821 बाइक का ही अपडेट वर्जन है।

कंपनी ने इसमें कई सारे नए बदलाव किए है। इस नई बाइक में बीएस-4 एमिशन नॉर्म्स वाले इंजन का प्रयोग किया गया है। इसकी हैडलाइट मॉन्स्टर 1200 जैसी है। इस बाइक में फुल-कलर टीएफटी इंस्ट्रुमेंट पैनल दिया है।

इसे स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। मॉन्स्टर 821 में बॉश एबीएस का प्रयोग किया गया है। वहीं इसमें 8 लेवल का ट्रैक्शन कंट्रोल और तीन राइडिंग मोड्स - अर्बन, टूरिंग और स्पोर्ट भी मिलेंगे।

इंजन की बात करें तो डुकाटी ने इस बाइक में 821सीसी का L-ट्विन इंजन दिया है। यह इंजन 9250 आरपीएम पर 108 बीएचपी की पावर और 7750 आरपीएम पर यह 86 न्‍यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

माना जा रहा है भारतीय बाजार में इसकी सीधी टक्‍कर ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस और कावासाकी जेड900 से होगी।

Next Story