
डीजल पेट्रोल के रेटों में भारी कमी, लगातार 12 वें दिन गिरावट दर्ज

नई दिल्ली: डीजल पेट्रोल के कीमतों में आज बारहवें दिन भी गिरावट जारी है. डीजल की कीमत में 30 पैसे तो पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे की बड़ी कटौती की गई. अब आप कहोगे बड़ी कटौती कैसे जब सरकार एक पैसे की गिरावट को भाव गिरना बताने लागी तो यह तो निश्चित ही बड़ी गिरावट मानी जाएगी.
डीजल पेट्रोल की बढती बेतहासा कीमतों से आम जन जीवन पर अच्छा खासा प्रभाव पड़ा है. लेकिन अब तक इस समस्या को कोई सोलुशन नहीं निकल पाया है. हालांकि इस बार सरकार इसके मूल्य को भी जीएसटी के दायरे में लाने पर चर्चा करेगी. इस तरह की जानकारी मिली है. अगर सरकार इस पर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाएगी तो सरकार को आने वाले चुनावों में इसका नुकसान उठाना तय माना जा रहा है. डीजल पेट्रोल प्रत्येक मनुष्य के लिए आवश्यक है. चाहे उसके पास गाडी है अथवा नहीं.
सरकार बार बार इस पर विचार विमर्श भी कर रही है. अभी बीते दिनों सडक भूतल परिवहन एवं राज्य्रानी मार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि डीजल पेट्रोल की कीमतें गिराने से देश का विकास वाधित होगा. इससे जो आपकी सडकें जल्द बन रही है वो नहीं बन पाएगी इसी डीजल पेट्रोल की आय से देश प्रगति कर रहा है. इसलिए डीजल पेट्रोल की कीमतें कम नहीं हो सकती. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भी कहा कि हम डीजल कम्पनियों से बात कर रहे है ताकि इन रेटों पर रोक लग सके. वैसे अभी जितना भाव बीते दिनों में बढ़ा है उस हिसाब से अभी कम नहीं हुआ है. लेकिन इतनी बड़ी गिरावट तो बड़ी गिरावट मानी जायेगी.




