
Archived
मोदी सरकार के लिए बड़ी खुश खबरी, भारत की जीडीपी में ग्रोथ
शिव कुमार मिश्र
30 Nov 2017 5:53 PM IST

x
Estimates of gross Domestic Product for the Second Quarter (July-September) of 2017-18
नई दिल्ली: इस समय मोदी सरकार के सबसे राहत भरी खबर आ रही है कि दूसरी तिमाही में जीडीपी की दरों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. इस तिमाही में जीडीपी की दर 6.3 की दर्ज की गई है.
कितनी बड़ी जीडीपी
- जुलाई सितंबर तिमाही में 6.3 फीसदी का ग्रोथ रहा जबकि अप्रैल -जून तिमाही मी जीडीपी 5.7 फीसदी रही थी
- मोदी सरकार के लिए यह कदम राहत भरा है जब पूरी सरकार कटघरे में खड़ी हो और गुजरात का चुनाव चल रहा हो.
- इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ 7 फीसदी से बढ़ कर 7.6 फीसदी
-इंडस्ट्री ग्रोथ 5.9 फीसदी से घट कर 5.8 फीसदी
-एग्रीकल्चर ग्रोथ 2.3 फीसदी से घट कर 1.7 फीसदी
-जीवीए 5.6 फीसदी से बढ़ कर 6.1 फीसदी रहा.
Next Story




