
महिलाओं का ऑनलाइन पीछा करता था इंजीनियर, FACEBOOK ने निकाला

नई दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (Facebook) के एक सुरक्षा इंजीनियर को महिला का ऑनलाइन पीछा करना काफी महंगा पड़ गया। खबर के मुताबिक सुरक्षा इंजीनियर पर महिला का ऑनलाइन पीछा करने के अलावा जानकारी हासिल करने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप है। जिस कारण फेसबुक ने उसे नौकरी से निकाल दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह विवाद कर्मचारी द्वारा महिला को टिंडर पर एक संदेश में खुद को 'पेशेवर पीछा करने वाला' बताने के बाद सामने आई। गौरतलब है फेसबुक ने इसी सप्ताह अपने वार्षिक डेवलपर्स के सम्मेलन में एक डेटिंग सेवा शुरू करने की योजना की घोषणा की है।
इस मामले पर फेसबुक ने कहा कि वह मामले को अति आवश्यक मानकर जांच कर रहा है, जबकि उसने कर्मचारी की स्थिति या उसके द्वारा हासिल किए गए डाटा की जानकारी नहीं दी है। गार्डियन की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारी महिला से टिंगर पर मिला था।
आपको बता दें साइबर सिक्युरिटी कंसल्टेंसी स्पाइग्लास सिक्युरिटी की संस्थापक जैकी स्टोक्स के ट्वीट्स से ये आरोप रविवार को सामने आए। उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि वर्तमान में फेसबुक में नियोजित एक सुरक्षा इंजीनियर महिलाओं का ऑनलाइन पीछा करने के लिए विशेष अधिकार का इस्तेमाल कर रहा है।




