
सरकार को बड़ी राहत: पहली बार GST कलैक्शन ने पार किया 1 लाख करोड़ का आंकड़ा, बना रिकॉर्ड

नई दिल्ली : पिछले साल जुलाई में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लागू किए जाने के बाद जीएसटी कलेक्शन में लगातार उतार-चढ़ाव नजर आ रहा था, लेकिन अप्रैल में GST कलेक्शन ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लॉन्च के बाद से यह पहली बार है, जब किसी महीने में जीएसटी के तहत कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने आज यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी है।
अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन अब तक के मासिक कलेक्शन के मुकाबले सबसे ज्यादा 1.03 लाख करोड़ रुपये रहा। मंत्रालय ने बताया है कि जीएसटी के अंतर्गत आने वाला टोटल रेवेन्यू कलेक्शन अप्रैल महीने में 1,03,458 करोड़ रुपए रहा है।
GST Revenue collection for April 2018 exceeds Rs.1 lakh crore.
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) May 1, 2018
वित्त मंत्रालय ने जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए हैं। वित्त मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल महीने में समायोजन के बाद केंद्र और राज्य सरकारों से प्राप्त कुल राजस्व में 32,493 करोड़ रुपए सीजीएसटी और 40,257 करोड़ रुपए एसजीएसटी के तहत जमा हुए हैं।
सरकार ने कहा कि अप्रैल में कंपोजिशन डीलर्स को तिमाही रिटर्न भी दाखिल करना था। 19.31 लाख कंपोजिशन डीलर्स में से 11.47 लाख डीलर्स ने तिमाही रिटर्न (जीएसटीआर 4) दाखिल किया, जोकि 59.40 फीसदी है और 579 करोड़ रुपए टैक्स दिया। यह कुल प्राप्त 1.03 लाख करोड़ जीएसटी में शामिल है।
आपको बता दें कि देशभर में 1 जुलाई 2017 को ही जीएसटी लागू कर दिया गया था। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, जीएसटी रेवेन्यू में उछाल अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी और बेहतर स्थिति को दर्शाता है। मंत्रालय ने कहा है कि आने वाले दिनों में जीएसटी कलेक्शन और भी बेहतर होने की उम्मीद है।




