
FORD ने भारत में लांच की Freestyle कार, जानें खास फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली : फोर्ड इंडिया ने गुरुवार को अपनी कार Ford Freestyle लांच कर दी है। यह एक कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल (CUV) है। फोर्ड ने फ्रीस्टाइल के पेट्रोल और डीजल मॉडल को चार वेरिएंट्स - एंबिएंट, ट्रैंड, टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में लॉन्च किया है।
इसके कीमत की बात करें तो इस कार की एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 5.09 लाख रुपये है। यह कीमत Ambiente पेट्रोल वैरिएंट की है। वहीं, टाइटेनियम+ डीजल वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये है।
नई फोर्ड Freestyle को इस साल जनवरी में भारत में पेश किया गया था और इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो गई थी। फोर्ड की यह कार गुजरात के साणंद प्लांट में बनी है।
फोर्ड इंडिया ने नई फ्रीस्टाइल में बिल्कुल नया पेट्रोल इंजन लगाया है। कंपनी ने कार में ड्रैगन फैमिली का 1.2-लीटर इंजन दिया है और कुछ ही समय पहले फोर्ड की नई एकोस्पोर्ट के साथ 1.5 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन दिया था जो 95 bhp पावर और 120 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
फोर्ड ने Freestyle को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ बाजार में उतारा है, इसमें ऑटोमेटिक का ऑप्शन नहीं मिलेगा। फोर्ड की नई क्रॉस-हैचबैक में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो फोर्ड एकोस्पोर्ट में दिया गया है। यह इंजन 99 bhp पावर और 215 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसका माइलेज 24.4 किलोमीट प्रति लीटर होने का दावा किया गया है।
कंपनी का दावा है कि Freestyle के सर्विस पार्ट्स दूसरी हैचबैक की तुलना में 20 फीसदी से अधिक सस्ते हैं। कंपनी ने लॉन्चिंग के दौरान 1 लाख किलोमीटर की शेड्यूल्ड सर्विस कॉस्ट का एक चार्ट पेश किया है। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल वैरिएंट की सर्विस कॉस्ट प्रति किलोमीटर 41 पैसे है और यह 1 लाख किलोमीटर में 41,000 रुपये है। वहीं, डीजल वैरिएंट की प्रति किलोमीटर सर्विस कॉस्ट 51 पैसे है।
नई कार Freestyle में फोर्ड का इन-कार इंफोटेनमेंट सिस्टम है. इस कार में 6.5 इंच की टचस्क्रीन है, जो कि कार चलाने वाले व्यक्ति को एंटरटेनमेंट कंट्रोल करने की सहूलियत देता है। अगर सेफ्टी की बात की जाए तो Freestyle में फोर्ड के स्टैंडर्ड सेफ्टी को बनाए रखा गया है। इस कार में छह एयरबैग्स हैं। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस काफी ज्यादा है।




