Archived

GoAir दे रहा है ये खास ऑफर, सिर्फ 1200 रुपए में हवाई सफर करने का मौका

Vikas Kumar
23 Nov 2017 3:30 PM IST
GoAir दे रहा है ये खास ऑफर, सिर्फ 1200 रुपए में हवाई सफर करने का मौका
x
घरेलू विमानन कंपनी 'GoAir' ने सस्ते में हवाई सफर करने का ऑफर पेश किया है। कंपनी के इस ऑफर के तहत आप सिर्फ...

नई दिल्ली : घरेलू विमानन कंपनी 'GoAir' ने चुनिंदा रूट्स पर सस्ते में हवाई सफर करने का ऑफर पेश किया है। कंपनी के इस ऑफर के तहत आप सिर्फ 1200 रुपए में हवाई सफर कर सकते है।

GoAir के मुताबिक इस ऑफर के तहत हवाई टिकटों की शुरुआत 1,200 रुपए से है। यदि कोई बुधवार को बेंगलुरु से कोच्चि के बीच हवाई सफर करता है तो महज उसे 1,203 रुपए ही चुकाने होंगे। इसमें सभी टैक्स भी शामिल हैं।

दरअसल यह विमानन कंपनी GoAir के लो फेयर वेंज़डे स्कीम का हिस्सा है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह योजना 31 दिसंबर 2017 तक लागू रहेगी। हालांकि, यह ऑफर सीमित सीटों के लिए है।

आपको बता दें, इसके अलावा कंपनी मोबाइल ऐप से टिकट बुकिंग करने वालों को भी 10 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रही है। मोबाइल ऐप पर इस ऑफर का लाभ लेने के लिए प्रोमो कोड GOAPP10 का इस्तेमाल करना होगा।

Air Asia ने पेश किया धमाकेदार ऑफर, अब सिर्फ 99 रुपए में करें हवाई सफर

अब फ्लाइट टिकट कैंसिल करवाना पड़ेगा भारी, कैंसलेशन चार्ज में हुई बढ़ोतरी

पायलट ने विमान उड़ाने से इनकार किया, सड़क के रास्ते दिल्ली पहुंचे यात्री

मोबाइल वॉलेट के लिए Hike ने एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ मिलाया हाथ, देगी ये सुविधा

Next Story