Archived

अचानक से फिर सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानिए आज के नए दाम

Vikas Kumar
27 April 2018 3:59 PM IST
अचानक से फिर सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानिए आज के नए दाम
x
अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। सोने-चांदी की खरीददारी करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें।

नई दिल्ली : अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। सोने-चांदी की खरीददारी करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। अचानक फिर एक दिन में सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखी गई है।

वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच ऊंची कीमत पर जेवराती मांग कम होने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 190 रुपए लुढ़ककर 32,210 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

दूसरी तरफ औद्योगिक मांग घटने से चांदी भी 100 रुपए की गिरावट में 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के 2 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से पीली धातु पर दबाव बढ़ा है। बताया जा रहा है घरेलू बाजार में वैश्विक दबाव और सोने की ऊंची कीमत के कारण खुदरा जेवराती मांग सुस्त पड़ गई है जिससे सोने के भाव लुढ़क गए हैं।

अगर दिल्ली बाजार की बात करें तो दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 190 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 32,210 रुपए प्रति दस ग्राम और 32,060 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि गिन्नी के भाव 24,800 रुपए प्रति 8 ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव में तेजी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 0.30 डॉलर चमककर 1317.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमेरिका सोना वायदा भी 0.07 डॉलर की बढ़त में 1318.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी 16.45 डॉलर प्रति औंस पर टिकी रही।

Next Story